ETV Bharat / state

कर्ज में डूबे किसान की पत्नी और बेटे ने खाया जहर, पत्नी की मौत, बेटा अस्पताल में भर्ती - बटियागढ़ थाना

दमोह में कर्ज से परेशान होकर किसान की पत्नी और बेटे ने जहर पी लिया. जिसमें पत्नी की मौत हो गई और बेटे का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

The debtor's farmer's wife and son ate poison
कर्ज में डूबे किसान की पत्नी और बेटे ने खाया जहर
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 11:56 PM IST

दमोह। मध्यप्रदेश में किसानों के हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिर किसान और उनके परिवार आत्मघाती कदम उठाने लगे है. बटियागढ़ थाना के धोराज गांव में एक किसान की पत्नी और बेटे ने कर्ज से परेशान होकर जहर पी लिया. जिसमें किसान की पत्नी की मौत हो गई. वहीं बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है.

कर्ज में डूबे किसान की पत्नी और बेटे ने खाया जहर

किसान परिवार पर था लाखों का कर्ज
जिले के धोराज गांव के भभूति सिंह नामक किसान पर करीब साढ़े तीन लाख रुपयों का कर्ज है. जिनमें सोसायटी के अलावा साहूकारों का कर्ज भी शामिल है. किसान हार्ट पेशेंट है और कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन में उसकी बड़ी रकम खर्च हुई और फिर बेटी की शादी में कर्ज लिया. फसल की कोई उम्मीद नहीं थी, जिस वजह से किसान परिवार परेशान था. लिहाजा देर रात किसान अपने खेत में था उसी वक्त उसकी पत्नी ने जहर पी लिया, साथ ही अपने बेटे को भी पिला दिया. जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने पर जिला अपस्ताल लाया गया. जहां मां गौरा बाई ने दम तोड़ दिया और बेटा रुद्रपताप सिंह फिलहाल जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

कर्ज से परेशान होकर किसान के परिवार ने आत्मघाती कदम उठाए जाने के मामले में पुलिस जांच की बात कर रही है. लेकिन सरकारी महकमा अभी तक चुप है.

दमोह। मध्यप्रदेश में किसानों के हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रहे हैं. फिर किसान और उनके परिवार आत्मघाती कदम उठाने लगे है. बटियागढ़ थाना के धोराज गांव में एक किसान की पत्नी और बेटे ने कर्ज से परेशान होकर जहर पी लिया. जिसमें किसान की पत्नी की मौत हो गई. वहीं बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है.

कर्ज में डूबे किसान की पत्नी और बेटे ने खाया जहर

किसान परिवार पर था लाखों का कर्ज
जिले के धोराज गांव के भभूति सिंह नामक किसान पर करीब साढ़े तीन लाख रुपयों का कर्ज है. जिनमें सोसायटी के अलावा साहूकारों का कर्ज भी शामिल है. किसान हार्ट पेशेंट है और कुछ दिन पहले ही ऑपरेशन में उसकी बड़ी रकम खर्च हुई और फिर बेटी की शादी में कर्ज लिया. फसल की कोई उम्मीद नहीं थी, जिस वजह से किसान परिवार परेशान था. लिहाजा देर रात किसान अपने खेत में था उसी वक्त उसकी पत्नी ने जहर पी लिया, साथ ही अपने बेटे को भी पिला दिया. जिसके बाद दोनों की हालत बिगड़ने पर जिला अपस्ताल लाया गया. जहां मां गौरा बाई ने दम तोड़ दिया और बेटा रुद्रपताप सिंह फिलहाल जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

कर्ज से परेशान होकर किसान के परिवार ने आत्मघाती कदम उठाए जाने के मामले में पुलिस जांच की बात कर रही है. लेकिन सरकारी महकमा अभी तक चुप है.

Intro:एमपी में फिर किसान उठाने लगे आत्मघाती कदम

कर्ज से परेशान किसान की पत्नी और बेटे ने पिया ज़हर, पत्नी की मौत बेटा अस्पताल में 

Anchor. मध्यप्रदेश में किसानो की हालात ठीक होने का नाम नहीं ले रही है तो इस बीच एक बार फिर किसान और उनके परिवार आत्मघाती कदम उठाने लगे है. ताजा मामला सूबे के दमोह से सामने आया है, जहाँ के बटियागढ़ थाने के तहत आने वाले धोराज गावं में एक किसान की पत्नी और बेटे ने कर्ज से परेशान होकर ज़हर पी लिया. इसमें किसान की पत्नी ने दम तोड़ दिया. जबकि उसका बेटा जिला अस्पता में जिंदगी की जंग लड़ रहा है.


Body:Vo. धोराज गाव के भभूति सिंह नाम के किसान पर करीब साढ़े तीन लाख रुपयों का कर्ज है. जिनमे सोसायटी के अलावा साहूकारों का कर्ज भी भभूति को चुकाना है. किसान हार्ट पेसेंट है और कुछ दिन पहले ही आपरेशन में उसकी बड़ी रकम खर्च हुई और फिर बेटी की शादी में कर्ज लिया. फसल की उम्म्मीद ना होने की वजह से किसान परिवार परेशान था. लिहाजा देर रात किसान अपने खेत में था तो घर पर उसकी पत्नी ने अपने बेटे को बुलाया और खुद भी ज़हर पीया और बेटे को भी दिया. माँ बेटे ने ज़हर पिया तो हालत बिगड़ी दोनों को दमोह के जिला अपस्ताल लाया गया, जहां माँ गौरा बाई ने दम तोड़ दिया. जबकि बेटा रुद्रपताप सिंह फिलहाल जिंदगी की जंग लड़ रहा है. एक मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है. वही किसान और किसान परिवार के ये आत्मघाती कदम चिंता का कारण बनते जा रहे है. आपको बता दें की कर्ज और फसल तबाही के वजह से पिछले सालों में बुंदेलखंड में रिकार्ड किसानो ने आत्महत्याए की थी.

बाइट- रुद्रप्रताप सिंह - ज़हर पीने वाला युवक

बाइट- भभूति सिंह - किसान

बाइट- विनोद कारोलिया - प्रभारी जाँच अधिकारी
                     


Conclusion:Vo. कर्ज से परेशान होकर किसान के परिवार द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने के मामले में पुलिस जांच की बात कर रही है. लेकिन सरकारी महकमा अभी तक चुप है. लिहाजा किसान के परिवार द्वारा इस आत्मघाती कदम को उठाए जाने के मामले में जांच के बाद ही पुलिस कुछ भी कहने की बात कर रही है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.