दमोह। जिले के तारादेही थाना अतंर्गत केवलारी गांव में गेहूं की फसल में आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जबकि फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. लेकिन, गांव जिला मुख्यालय से दूर होने की वजह से फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंच पायी और पूरी फसल जलकर खाक हो गयी.
केवलारी गांव के देवेंद्र जैन, नंदलाल यादव, फूलसिंह यादव, जमना यादव ने गेहूं की फसल को एक ही खेत में रखा था. लेकिन शनिवार को देर शाम खेत में रखी फसल में अचानक से आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी लेकिन, आग इतनी तेज थी कि उसमें पूरी फसल जल गयी. जबकि फायर बिग्रेड जब तक मौके पर पहुंची फसल जल चुकी थी.
किसानों ने पूरे मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है. लेकिन, अब तक इस बात की जानकारी नहीं लग सकी है. अचानक से फसल में आग कैसे लग गयी. किसानों ने बताया कि फसल जलने से उन्हें लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है. ऐसे में वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे हैं. वही पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है.