दमोह। हटा में हुई कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के बाद उनका परिवार न्याय की मांग के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठ गया है. बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति गोविन्द सिंह सहित उसके परिजनों पर देवेंद्र चौरसिया की हत्या का आरोप है. लेकिन मामले में अभी तक कार्रवाई नहीं होने के बाद देवेंद्र चौरसिया का परिवार कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ अनशन पर बैठ गया है.
दरअसल 15 मार्च को हटा में कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप बीएसपी की दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति गोविन्द सिंह सहित उसके परिजनों पर है. इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद गरमाई सूबे की सियासत के बीच पिछले दिनों बीएसपी विधायक रामबाई सिंह अपने पति को लेकर मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंची थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद गोविंद सिंह फिर एक बार सुर्खियां बना था.
वहीं कुछ दिनों पहले पुलिस ने मामले पर कहा था, कि फिलहाल गोविन्द सिंह को मामले में मुक्त कर रखा गया है. उनके ऊपर घोषित 25 हजार के इनाम को भी रोका दिया गया है.