दमोह। दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी जिन पर भाजपा के नेताओं से संपर्क के आरोप लगते रहे हैं. वहीं राजनीतिक घटनाक्रम के बीच ईटीवी भारत ने उनसे मुलाकात की और वर्तमान परिस्थिति के विषय में सीधी बात भी की. राहुल सिंह का कहना था कि किसी भी तरह की कोई भी खतरे की स्थिति नहीं है और कमलनाथ सरकार 5 साल पूरा करेगी. राहुल सिंह लोधी ने अपने ऊपर भाजपा नेताओं के संपर्क में होने की बात को भी सिरे से नकार दिया.
भारतीय जनता पार्टी के 35 साल के गढ़ को तोड़ते हुए कांग्रेस के युवा चेहरे राहुल सिंह लोधी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. वहीं वर्तमान में बनी परिस्थिति को लेकर वे जहां सीएम कमलनाथ के साथ अंगद के पैर की तरह जमे होकर काम करने की बात कर रहे हैं. तो वही उनका यह भी कहना है कि वह हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहेंगे. भाजपा के कद्दावर नेता केंद्र सरकार के मंत्री स्थानीय सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के संपर्क में होने की खबरों के बीच राहुल सिंह लोधी का कहना है कि उनका किसी से कोई संपर्क नहीं है, और वे केवल कांग्रेस के साथ हैं इसके अलावा उन्होंने अनेक विषयों पर वर्तमान परिस्थिति पर ईटीवी भारत से खुलकर चर्चा की.