ETV Bharat / state

कोई वॉकर के सहारे, तो कोई लाठी टेक कर पहुंचा मतदान केंद्र, पथरिया के भाजपा प्रत्याशी ने की गोपनीयता भंग - Voting in mp

Madhya Pradesh Election Voting Day: मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है. वृद्ध, दिव्यांग महिला, पुरुष सभी बढ़-चढ़कर मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। कुछ ऐसे ही रोचक नजारे ईटीवी भारत ने कैमरे में कैद किए.

MP Election 2023
दमोह में वोटिंग का उत्साह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 4:43 PM IST

दमोह। कहते हैं कि मतदाता एक दिन का बादशाह होता है. वह चाहे तो अपनी एक वोट की ताकत से किसी को भी फर्श से अर्थ तो अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है. लेकिन जब वही मतदाता मौन होकर मतदान करता है, तो लोगों के सारे अनुमान धरे के धरे रह जाते हैं. जी हां इस बार के चुनाव में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर जमकर भीड़ उमड़ रही है. लोग मतदान की प्रक्रिया में भाग लेकर सरकार चुनने का काम कर रहे हैं. लेकिन इसी मतदान के बीच कुछ ऐसी तस्वीर भी सामने आई.

जिन्हें ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वह इस मतदान की सबसे खास तस्वीर बन गई. महिलाओं और पुरुषों के अलावा वृद्ध और दिव्यांग भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

वॉकर से चलकर पहुंचे मतदाता: मतदान केंद्र क्रमांक 118 में आधा किलोमीटर दूर से पैदल चलकर आए 65 साल के गुलाबचंद अहिरवार चलने में असमर्थ हैं. लेकिन उसके बाद भी लाठी टेक टेक कर बगैर लोगों का सहारा लिए हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे और उन्होंने अपना मतदान किया. ऐसा ही कुछ दूसरा नजारा देखने को मिला मुकेश नायक कॉलोनी के एक मतदान केंद्र में. यहां पर 78 वर्ष की एक वृद्ध महिला वाकर के सहारे चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे.

यह वृद्धा भी काफी दूर से वाकर के सहारे पैदल मतदान केंद्र पहुंची. एक अन्य नजारा मतदान केंद्र क्रमांक 134 में देखने को मिला. यहां पर 68 साल की उमा देवी सोनी अपने नाती के साथ वोट डालने आई. वह चलने फिरने में असमर्थ थी इसलिए वह धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंची और अपना मतदान किया है. इसी तरह भाजपा के प्रत्याशी जयंत मलैया ने मांगंज वार्ड चार के मतदान केंद्र पर अपना मत डाला. तो कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने पीजी कॉलेज के मतदान केंद्र पर जाकर अपनी बेटियों के साथ जाकर मतदान किया.

इसी तरह हटा में भाजपा प्रत्याशी उमा देवी खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक ने भी अपने-अपने केंद्र में जाकर मतदान किया. मतदान के बीच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सुनील तिवारी भी पहुंचे. उन्होंने सपत्नीक मतदान किया और सभी लोगों से भी मतदान अवश्य करने की अपील भी की. मतदान के बीच कुछ जगह मशीन खराब होने की खबरें भी सामने आईं. अंबेडकर सामुदायिक भवन की मशीन सुबह चालू ही नहीं हुई. बाद में करीब 40 मिनट बाद मतदान वहां पर शुरु हो सका.

इसी तरह हटा विधानसभा की गैसाबाद पोलिंग पर मशीन खराब होने के कारण करीब 8:00 बजे वहां पर मतदान शुरू हो पाया. पथरिया विधानसभा के केंद्र क्रमांक 81 पर मतदान के दौरान मशीन खराब हो गई. उसे बदला गया, उसके बाद ही मतदान शुरू हो पाया. इधर, पथरिया में तो गजब ही हो गया, भाजपा के प्रत्याशी लखन पटेल ने मतदान करने के बाद उसकी फोटो भी वायरल कर दी. इस तरह उन्होंने मतदान की गोपनीयता भंग कर दी.

ये भी पढ़ें...

दमोह। कहते हैं कि मतदाता एक दिन का बादशाह होता है. वह चाहे तो अपनी एक वोट की ताकत से किसी को भी फर्श से अर्थ तो अर्श से फर्श पर पहुंचा सकता है. लेकिन जब वही मतदाता मौन होकर मतदान करता है, तो लोगों के सारे अनुमान धरे के धरे रह जाते हैं. जी हां इस बार के चुनाव में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर जमकर भीड़ उमड़ रही है. लोग मतदान की प्रक्रिया में भाग लेकर सरकार चुनने का काम कर रहे हैं. लेकिन इसी मतदान के बीच कुछ ऐसी तस्वीर भी सामने आई.

जिन्हें ईटीवी भारत ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वह इस मतदान की सबसे खास तस्वीर बन गई. महिलाओं और पुरुषों के अलावा वृद्ध और दिव्यांग भी मतदान में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.

वॉकर से चलकर पहुंचे मतदाता: मतदान केंद्र क्रमांक 118 में आधा किलोमीटर दूर से पैदल चलकर आए 65 साल के गुलाबचंद अहिरवार चलने में असमर्थ हैं. लेकिन उसके बाद भी लाठी टेक टेक कर बगैर लोगों का सहारा लिए हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे और उन्होंने अपना मतदान किया. ऐसा ही कुछ दूसरा नजारा देखने को मिला मुकेश नायक कॉलोनी के एक मतदान केंद्र में. यहां पर 78 वर्ष की एक वृद्ध महिला वाकर के सहारे चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचे.

यह वृद्धा भी काफी दूर से वाकर के सहारे पैदल मतदान केंद्र पहुंची. एक अन्य नजारा मतदान केंद्र क्रमांक 134 में देखने को मिला. यहां पर 68 साल की उमा देवी सोनी अपने नाती के साथ वोट डालने आई. वह चलने फिरने में असमर्थ थी इसलिए वह धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंची और अपना मतदान किया है. इसी तरह भाजपा के प्रत्याशी जयंत मलैया ने मांगंज वार्ड चार के मतदान केंद्र पर अपना मत डाला. तो कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने पीजी कॉलेज के मतदान केंद्र पर जाकर अपनी बेटियों के साथ जाकर मतदान किया.

इसी तरह हटा में भाजपा प्रत्याशी उमा देवी खटीक और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप खटीक ने भी अपने-अपने केंद्र में जाकर मतदान किया. मतदान के बीच सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर मयंक अग्रवाल और एसपी सुनील तिवारी भी पहुंचे. उन्होंने सपत्नीक मतदान किया और सभी लोगों से भी मतदान अवश्य करने की अपील भी की. मतदान के बीच कुछ जगह मशीन खराब होने की खबरें भी सामने आईं. अंबेडकर सामुदायिक भवन की मशीन सुबह चालू ही नहीं हुई. बाद में करीब 40 मिनट बाद मतदान वहां पर शुरु हो सका.

इसी तरह हटा विधानसभा की गैसाबाद पोलिंग पर मशीन खराब होने के कारण करीब 8:00 बजे वहां पर मतदान शुरू हो पाया. पथरिया विधानसभा के केंद्र क्रमांक 81 पर मतदान के दौरान मशीन खराब हो गई. उसे बदला गया, उसके बाद ही मतदान शुरू हो पाया. इधर, पथरिया में तो गजब ही हो गया, भाजपा के प्रत्याशी लखन पटेल ने मतदान करने के बाद उसकी फोटो भी वायरल कर दी. इस तरह उन्होंने मतदान की गोपनीयता भंग कर दी.

ये भी पढ़ें...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.