ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री के निरीक्षण से डरी शिक्षिका, बनाया पेट दर्द का बहाना, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने हटा के नवीन प्राइमरी स्कूल चंडीजी वार्ड का निरीक्षण किया. शिक्षिका के अनुपस्थित होने पर मंत्री ने डीपीसी केसी गौतम को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए.

Education Minister Prabhuram Chaudhary inspected the primary school
शिक्षा मंत्री ने स्कूल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 3:18 PM IST

दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने हटा के नवीन प्राइमरी स्कूल चंडीजी वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान हटा ब्लाक में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी नजर आई. प्रभारी मंत्री ने कक्षाओं में जाकर खुद हाजिरी रजिस्टर उठाकर चेक किया और बारी-बारी से उपस्थित बच्चों की हाजरी भी ली. इसके साथ ही पदस्थ शिक्षकों की भी जानकारी ली. जहां एक शिक्षिका के अनुपस्थित होने पर मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) केसी गौतम को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए.

शिक्षा मंत्री ने स्कूल का किया निरीक्षण

शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधारी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों से किताबें भी पढ़वाकर देखा. वहीं एक शिक्षक के पैट में दर्द होने के चलते वह स्कूल से घर चली गई. जब प्रभारी मंत्री ने शिक्षक के बारे में पूछा तो उन्होंने डीपीसी केसी गौतम को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी के पैर में दर्द है तो किसी के पेट में दर्द है. उन्होंने डीपीसी को इस तरह की बहाने बाजी का पता लगाकार जांच करने के आदेश दिए.

मंत्री डॉ चौधरी से जब मीडिया ने हटा ब्लाक की चोपट शिक्षा व्यवस्था पर सवाल किया तो मंत्री ने कहा इसे चोपट व्यवस्था नही कहा जा सकता है स्कूल का संचालन पाया गया है।शिक्षा व्यवस्था को सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

दमोह। जिले के प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी ने हटा के नवीन प्राइमरी स्कूल चंडीजी वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान हटा ब्लाक में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी नजर आई. प्रभारी मंत्री ने कक्षाओं में जाकर खुद हाजिरी रजिस्टर उठाकर चेक किया और बारी-बारी से उपस्थित बच्चों की हाजरी भी ली. इसके साथ ही पदस्थ शिक्षकों की भी जानकारी ली. जहां एक शिक्षिका के अनुपस्थित होने पर मंत्री प्रभुराम चौधरी ने जिला शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) केसी गौतम को फटकार लगाई और जांच के निर्देश दिए.

शिक्षा मंत्री ने स्कूल का किया निरीक्षण

शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधारी ने निरीक्षण के दौरान स्कूल में बच्चों से किताबें भी पढ़वाकर देखा. वहीं एक शिक्षक के पैट में दर्द होने के चलते वह स्कूल से घर चली गई. जब प्रभारी मंत्री ने शिक्षक के बारे में पूछा तो उन्होंने डीपीसी केसी गौतम को फटकार लगाते हुए कहा कि किसी के पैर में दर्द है तो किसी के पेट में दर्द है. उन्होंने डीपीसी को इस तरह की बहाने बाजी का पता लगाकार जांच करने के आदेश दिए.

मंत्री डॉ चौधरी से जब मीडिया ने हटा ब्लाक की चोपट शिक्षा व्यवस्था पर सवाल किया तो मंत्री ने कहा इसे चोपट व्यवस्था नही कहा जा सकता है स्कूल का संचालन पाया गया है।शिक्षा व्यवस्था को सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

Intro:प्रभारी मंत्री व स्कूल शिक्षा मंत्री का दमोह दौरा
शिक्षा मंत्री स्कूल पहुचे तो शिक्षका मिली गायब सहकर्मियों ने बताया पेट मे दर्द.....
शिक्षा व्यवस्था की खुली पोल......
चंडी जी वार्ड के स्कूल का किया निरीक्षण
जाना शिक्षा व्यवस्था का हाल.......


एकर/- जिले के प्रभारी मंत्री व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी दमोह दौरे पर थे रनेह गाव में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जाने से पहले हटा के मानपुरा रोड स्थित प्रायमरी स्कूल चंडी जी वार्ड पहुच गए जहा शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई/हटा ब्लाक में शिक्षा व्यवस्था बेपटरी है यहा पदस्थ शिक्षक मनमाने तरीके से स्कूल आते हैं,जिसकी पोल भी प्रभारी मंत्री के सामने खुल गई/ वह भी स्कूल शिक्षा मंत्री के पूर्व कार्यक्रम के जो कि पहले बता दिया गया था के मंत्री जी स्कूलों का दौरा करेंगे/मंत्री जी स्कूल पंहुचे तो एक शिक्षका स्कूल से गायब मिली जिनके बारे में बताया गया के उनका पेट दर्द होने लगा जिससे वह चली गई/प्रभारी मंत्री ने शिक्षका का यह बहाना सुनते ही डीपीसी केसी गौतम को फटकार लगाते हुए कहा यह क्या चल रहा है उन्होंने फटकारते हुए कहा इस तरह की बहाने बाजी का पता लगाकार जाच कर कार्यवाही करें।




Body:विओ/- प्रभारी मंत्री ने कक्षाओं में जाकर खुद हाजरी रजिस्टर उठाकर चेक किया और बारी बारी से उपस्थित बच्चों की हाजरी बोलने लगे उपस्थिति कम मिलने पर मंत्री ने काफी असंतोष जाहिर किया।
बाईट/- प्रभूराम चौधरी स्कूल शिक्षा मंत्री Conclusion:विओ/- मंत्री ने नही मानी चौपट व्यवस्था
मंत्री डॉ चौधरी से जब मीडिया ने हटा ब्लाक की चोपट शिक्षा व्यवस्था पर सवाल किया तो मंत्री ने कहा इसे चोपट व्यवस्था नही कहा जा सकता है स्कूल का संचालन पाया गया है।शिक्षा व्यवस्था को सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
इस सत्र में होगी 5 वी व 8 वी बोर्ड की परीक्षाएं
मंत्री ने बताया कि पूर्व में 5 वी और 8 वी की बोर्ड परीक्षाए बन्द कर दी गई थीअब नई सरकार ने पुनः बोर्ड परीक्षा कराने का निर्णय लिया है शिक्षा व्यवस्था सुधार के लिये कई प्रयास किये गए हैं शिक्षकों का अध्यन्दल कोरिया भेजा गया है वहा की शिक्षा प्रणाली जिला स्तर पर आने बाले सत्र से प्रारंभ की जा रही है,जिसके लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.