दमोह। जिले में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए होने वाली काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने छुट्टी के दिन भी शिक्षकों को बुलाया. लेकिन काउंसलिंग नहीं की गई. जिससे करीब 200 शिक्षकों के ट्रांसफर अटके पड़े हैं और उन्हें उनकी नवीन पदस्थापना नहीं मिल रही है.
इन शिक्षकों के लिए जो नए स्कूल आंवटित किए गए हैं. वहां अभी पुराने शिक्षक जमें हुए हैं. जिससे इन 200 शिक्षकों की उन स्कूलों में पदस्थापना नहीं हो पा रही है. मध्यप्रदेश शासन की शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से दमोह के एमएलबी गर्ल्स स्कूल में पुराने शिक्षकों को नवीन पदस्थापना देने की प्रक्रिया सुबह दस बजे शुरू की जानी थी. जिसके लिए सुबह से ही शिक्षक पहुंच गए थे. लेकिन फिर भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं की गई.
शिक्षा विभाग की और से सिर्फ पंजीयन का काम किया गया, लेकिन नवीन पदस्थापना के लिए रिक्त स्थानों की सूची न आने के कारण महिला एवं पूर्व शिक्षक सुबह से लेकर शाम तक जन्माष्टमी के पर्व पर भी परेशान होते नजर आए. महिला शिक्षकों का कहना था कि वे लोग सुबह से यहां पर उपस्थित हैं, लेकिन काउंसलिंग नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना था कि 200 शिक्षकों का नवीन पदस्थापना का स्कूल चयनित किया जाना है. प्रक्रिया में वक्त लगता है. प्रक्रिया पूरी करके सभी को नया स्कूल आवंटित किया जाएगा. विभागीय अधिकारी लिस्ट के आधार पर शिक्षकों की पदस्थापना करने की बात कहते नजर आए.