दमोह। पथरिया के संजय चौराहा पर एक चाय की दुकान को दबंगों ने तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पड़ोस में ही रहने वाले लोगों ने मामूली विवाद के चलते इस घटना को अंजाम दिया है. चाय की दुकान चलाने वाले गुड्डन चौरसिया ने सालों पहले इस दुकान को किराए पर लिया था. तभी से यह दुकान वह चला रहा है. वहीं एक अन्य व्यापारी रतन चंद दब्बगर ने दबंगई दिखते हुए चाय के टपरे में तोड़-फोड़ कर दी. साथ ही पीड़ित परिवार के साथ हाथापाई भी की.
दरअसल, ये जमीन विवादित है, जिसका कई दिनों से कोर्ट में केस चल रहा है. इसी को लेकर विवाद हुआ था. वहीं घटना के बाद दशरथ उर्फ गुड्डन चौरसिया ने मामले की शिकायत पथरिया पुलिस में की. जहां राजनीतिक दबाव के चलते करीब तीन घंटे तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई, लेकिन पहले आरोपी पक्ष की रिपोर्ट दर्ज की गई.
पीड़ित गुड्डन चौरसिया की पत्नी ने बताया कि मंगलवार सुबह जब मेरे पति दुकान खोलने गए, तो वहां व्यापारी ने उनके साथ हाथापाई की और चाय दुकान फेंक दी. जब हमने उनको रोकना चाहा, तो हमारे साथ भी हाथापाई करते हुए गाली गलौज की. बता दें कि घटना नगर के मुख्य चौराहा की है. जबकि जिले में धारा 144 भी लागू है और मुख्य चौराहे पर पुलिस प्रशासन की ड्यूटी होना जरूरी है, लेकिन इस पूरी घटना के दौरान, जहां सैकड़ों लोग तमाशबीन बने और धारा 144 का उल्लंघन होता रहा यहां कोई पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद नहीं था और न पहुंचा.