दमोह। हिंडोरिया थाना क्षेत्र में शराब माफिया ने डायल- 100 की टीम पर हमला कर दिया. पांच हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
जिले हिंडोरिया थाना क्षेत्र में शराब के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों ने डायल 100 के पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिस आरक्षक घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं तीन आरोपी फरार बताए जा रहे है.
बता दें हिंडोरिया थाने के हिनौता से डायल 100 टीम को एक सूचना मिली थी, कि कुछ लोग आपस में झगड़ रहे है. जिस सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन वहां शराब का अवैध कारोबार कर रहे लोगों ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया. अफरातफरी में खुद को बचाते पुलिस कर्मी और डायल 100 की टीम ने खुद पर हुए हमले की खबर हिंडोरिया पुलिस थाने को दी है. जिसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है. वहीं तीन आरोपी फरार बताए जा रहे है. पुलिस पर हुए इस तरह के हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.