दमोह। डायल 100 की टीम द्वार एक हिरण के बच्चे को वन विभाग को सौंपा गया है. वन मंडल इसे अभ्यारण्य छोड़ने की बात कर रहा है.
डायल 100 टीम को सूचना मिली थी कि दमोह देहात थाना क्षेत्र में डिकसर गांव के आसपास एक महीने का हिरण के बच्चे को कुत्ते अपना शिकार बनाने जा रहे हैं. सूचना मिलते ही डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर हिरण के बच्चे को बचाया.डायल 100 की टीम ने हिरण के बच्चे को उपवन मंडल अधिकारी को सौंपा दिया है.
रेस्कयू टीम के भगवान दास दाहिया ने बताया कि अगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो हिरण के बच्चे का जंगली कुत्ते अपना शिकार बना लेते.वहीं उप वन मंडल अधिकारी का कहना है कि इस हिरण के बच्चे को अब सिंगरौगढ़ के संरक्षित वन में छोड़ा जायेगा.