कटनी। SDM बलबीर रमन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर राजस्थान के बदमाशों ने मैसेंजर में मैसेज कर SDM के रिश्तेदारों, दोस्तों और अधीनस्थ अधिकारियों के अलावा नेताओं से हजारों रुपए की मांग की है. गनीमत रही कि समय रहते आईडी बनने की जानकारी लग गई और लोग ठगी का शिकार होने से बच गए. SDM बलवीर रमन ने बताया कि उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कोई लुटेरा गैंग आईडी को ऑपरेट कर रहा है. 15 लोगों को अलग-अलग जिले में संपर्क कर मैसेज भेजे गए हैं.
परिचितों से 15 से 30 हजार रुपए तक की मांग की गई है. मैसेज में लिखा है कि उन्हें अचानक जरूरत पड़ गई है. आरोपियों ने पेटीएम नंबर देकर रुपयों की मांग की. इसी तरह SDM के पटना में रहने वाले रिश्तेदार अमृत शर्मा से भी 20 हजार रुपए हॉस्टल में किसी को देने की बात कहकर मांगे गए हैं.
बता दें कि एक साल पहले भी ऐसे ही SDM की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने का मामला सामने आया था, आरोपी को जमशेदपुर से पकड़ा गया था. बलवीर रमन ने कहा कि जब लोगों के फोन आना शुरू हुए तो में सतर्क हुआ और तत्काल CSP और कोतवाली साइबर सेल को जानकारी दी. जांच करने के बाद पता चला कि राजस्थान से अकाउंट ऑपरेट हो रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.