ETV Bharat / state

दमोहः जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार, मौत के बाद घंटों जमीन पर पड़ा रहा युवक का शव - मानवता

दमोह जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की मौत हो जाने पर घंटों उसका शव जमीन पर ही पड़ा रहा. बाद में काफी देर बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर पर रखकर शवगृह में रखवाया.

दमोह जिला अस्पताल
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:07 AM IST

दमोह। शहर की जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की मौत हो जाने पर घंटों उसका शव जमीन पर ही पड़ा रहा. बाद में काफी देर बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर पर रखकर शवगृह में रखवाया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है.

जिला अस्पताल में एक युवक का शव सर्जिकल वार्ड के सामने वाली गली में पड़ा था. जिसकी जानकारी न तो ठीक से अस्पताल प्रबंधन की थी और न ही पुलिस को. पुलिस को इस मामले में केवल इतनी जानकारी थी कि इस युवक को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक युवक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसके साथ मारपीट की गई हो. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत हो जाने के करीब एक घंटे बाद तक उसका शव अस्पताल की गैलरी में ही पड़ा रहा. वहीं मीडिया की मौजूदगी देखकर अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को शव गृह में रखवाया. इलाज कराए जाने के दौरान उसका नाम संतोष लिखा गया था, लेकिन अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रंगपंचमी होने के चलते अस्पताल में स्टाफ की कमी और अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बचता नजर आया.

दमोह। शहर की जिला अस्पताल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक की मौत हो जाने पर घंटों उसका शव जमीन पर ही पड़ा रहा. बाद में काफी देर बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर पर रखकर शवगृह में रखवाया. वहीं पुलिस इस पूरे मामले में जांच की बात कह रही है.

जिला अस्पताल में एक युवक का शव सर्जिकल वार्ड के सामने वाली गली में पड़ा था. जिसकी जानकारी न तो ठीक से अस्पताल प्रबंधन की थी और न ही पुलिस को. पुलिस को इस मामले में केवल इतनी जानकारी थी कि इस युवक को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मृतक युवक के शरीर पर चोट के काफी निशान थे. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उसके साथ मारपीट की गई हो. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक की मौत हो जाने के करीब एक घंटे बाद तक उसका शव अस्पताल की गैलरी में ही पड़ा रहा. वहीं मीडिया की मौजूदगी देखकर अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को शव गृह में रखवाया. इलाज कराए जाने के दौरान उसका नाम संतोष लिखा गया था, लेकिन अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. रंगपंचमी होने के चलते अस्पताल में स्टाफ की कमी और अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बचता नजर आया.

Intro:दमोह के जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला दिखा नजारा

मौत के बाद घंटों जमीन पर पड़ा रहा एक युवक का शव

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक युवक को घायल हालत में डायल हंड्रेड लेकर आई थी अस्पताल

Anchor. दमोह के जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला एक नजारा देखने को मिला. जब एक युवक की मौत हो जाने पर घंटों उसका शव जमीन पर ही गैलरी में पड़ा रहा. वहीं काफी देर के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर शवगृह में शव रखवाया है. वहीं पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. लेकिन कैमरे के सामने अभी कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है.


Body:Vo. जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल में एक युवक का शव सर्जिकल वार्ड के सामने वाली गली में पड़ा होने की जानकारी मिलने के बाद जब मीडिया ने पहुंचकर मृतक की जानकारी लेना चाही तो इस मामले की जानकारी ना तो अस्पताल प्रबंधन को थी और ना ही स्थानीय वार्ड मैं काम कर रहे कर्मचारियों को. वहीं पुलिस को इस मामले पर केवल इतनी जानकारी थी कि इस युवक को डायल हंड्रेड की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं युवक के शरीर पर चोटों के निशान के बाद उसके साथ मारपीट किए जाने की बात सामने आ रही थी. वही पुलिस ने घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. लेकिन उसकी मौत हो गई. युवक की मौत हो जाने की करीब 1 घंटे बाद तक उसका शव अस्पताल की गैलरी में ही पड़ा रहा. वही मीडिया की मौजूदगी देखकर अस्पताल के कर्मचारियों ने शव को शव गृह में रखवाया. इलाज कराए जाने के दौरान उसका नाम संतोष लिखा गया था. लेकिन पूरी तरह से युवक के विषय में जानकारी नहीं मिल सकी है. रंग पंचमी होने के चलते अस्पताल में स्टाफ की कमी एवं अधिकारियों की गैर मौजूदगी के कारण इस मामले पर कोई भी कुछ भी कहने से बचता नजर आया. वहीं अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मी भी जांच की बात कह कर कुछ बोलने की स्थिति में नहीं दिखे. वजह कुछ भी हो, युवक की पहचान पुलिस की जांच के बाद जरूर होगी. लेकिन युवक की मौत के बाद उसका शव 1 घंटे तक सर्जिकल वार्ड की गैलरी में पड़ा रहना, मानवता को शर्मसार करता ही है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.