दमोह। कोरोना महामारी में लॉक डाउन से प्रभावित गरीबी से जूझ रहे पिछड़े इलाकों के परिवारों की सहायता करने एक समाज सेवी संस्था सामने आयी है. 'दर्पण रोटी बैंक सेवा समिति जबलपुर' पिछले 3 सालों से समाजसेवी कार्यों को कर रही है. यह संस्था भोजन उपलब्ध कराने के साथ शिक्षा व गरीबों को कपड़े भी उपलब्ध कराती है.
दर्पण रोटी संस्था जबलपुर के साथ अब दमोह जिले में भी अपनी सेवाएं देना चाहती है. जबेरा के बंधना गांव के दिनेश झारिया इस समिति के सदस्य हैं. उन्होंने सोचा की हमारी संस्था ने जबलपुर महानगर में अपनी सेवाओं के सफलतम 3 साल पूरे किए और वो चाहते हैं कि अब दमोह जिले में कार्य किये जाएं.
इसी अभियान व लक्ष्य को लेकर युवा साथी दिनेश ने जबेरा क्षेत्र के समाज सेवी लोगों से बात की ओर शुक्रवार को महात्मा गांधी की जन्म जयंती पर जबेरा के समीप ग्राम डेरा विजयसागर जाकर बच्चों को मास्क, फल, कपड़े और बिस्किट वितरित किए हैं. जबेरा में भी एक दर्पण रोटी बैंक समिति बनाई है, जिसके सदस्य अनुज बाजपई, मुकेश ठाकुर, अरविंद झारिया, दिलीप सेन, आयुष, विकास झारिया हैं.
समिति के सदस्य दिनेश झारिया ने बताया कि हमारी संस्था और जबेरा के समाजसेवियों के सहयोग से महीने में दो बार पिछड़े गावों में जाकर गरीब परिवार के बच्चों को जरूरत का सामान ओर शिक्षा के लिए आवश्क साधन जुटाएंगे.