ETV Bharat / state

औरंगाबाद में फंसे दमोह के युवकों ने वीडियो जारी कर प्रशासन से मांगी मदद - दमोह जिले के जबेरा

लॉकडाउन के चलते दमोह जिले के कई गांव के लोग औरंगाबाद में फंसे हुए हैं, और स्थानीय प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन प्रशासन या किसी भी जनप्रतिनिधि की ओर से कोई मदद नहीं मिल रही है.

Damoh's youth trapped in Aurangabad
औरंगाबाद में फंसे दमोह के युवक
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Mar 28, 2020, 5:19 PM IST

दमोह। लॉकडाउन के कारण जिले के कई लोग महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फंसे हुए हैं, इनको खाने से लेकर तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ये सब सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली है. अब कुछ युवाओं ने वीडियो जारी करके मदद की गुहार लगाई है.

औरंगाबाद में फंसे दमोह के युवक

दमोह जिले के जबेरा, हटा, बटियागढ़, छपरवारा, चोपरा, कुलुआ, पटी, पथरिया, दमोह, जमुनिया, छतरपुर जिला और भी कई गांव के लोग औरंगाबाद में फंसे हुए हैं. ये लोग वहां पर काम करने के लिए गए हुए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए हैं. इन युवाओं ने अपने कुछ मित्रों की मदद से वीडियो के माध्यम से गुहार लगाई है. उन लोगों का कहना है इसकी जानकारी जब उन्होंने अपने मित्रों को दी तो कुछ लोगों ने उन्हें राशन पानी की व्यवस्था करके दी है. वहीं वे लोग अब दमोह आना चाहते हैं जिसके लिए गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि मदद तो दूर फोन भी नहीं उठा रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है एक की इनमें से एक महिला हफ्ते भर पहले ही मां बनीं है जिसके चलते उनके साथ छोटा बच्चा भी मौजूद है.

दमोह जिले के करीब 500 से ज्यादा लोग महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, इंदौर, भोपाल में फंसे हुए हैं. सरकार ने कुछ नंबर जारी करके मदद की बात कही है. लेकिन देखना होगा यह युवा सरकारी मदद से कब तक अपने घर पहुंच पाते हैं. फिलहाल ETV BHARAT की टीम ने फंसे हुए लोगों तक राशन पहुंचाया है जिससे वो कुछ दिनों तक का गुजारा चला सकते हैं.

दमोह में जारी हुए नंबर

  • हॉस्पिटल कंट्रोल रूम 07812224299
  • कोरोना कंट्रोल रूम एवं व्हाट्सएप-758786606
  • खाद्य कंट्रोल रूम-8770548994
  • परिवहन समस्या हेतु-9826463582
  • कोरोना नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ डॉ गिरीश मिश्रा-9424342837

दमोह। लॉकडाउन के कारण जिले के कई लोग महाराष्ट्र के औरंगाबाद में फंसे हुए हैं, इनको खाने से लेकर तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ये सब सरकार से लगातार गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली है. अब कुछ युवाओं ने वीडियो जारी करके मदद की गुहार लगाई है.

औरंगाबाद में फंसे दमोह के युवक

दमोह जिले के जबेरा, हटा, बटियागढ़, छपरवारा, चोपरा, कुलुआ, पटी, पथरिया, दमोह, जमुनिया, छतरपुर जिला और भी कई गांव के लोग औरंगाबाद में फंसे हुए हैं. ये लोग वहां पर काम करने के लिए गए हुए थे. लेकिन लॉकडाउन के चलते वहां फंस गए हैं. इन युवाओं ने अपने कुछ मित्रों की मदद से वीडियो के माध्यम से गुहार लगाई है. उन लोगों का कहना है इसकी जानकारी जब उन्होंने अपने मित्रों को दी तो कुछ लोगों ने उन्हें राशन पानी की व्यवस्था करके दी है. वहीं वे लोग अब दमोह आना चाहते हैं जिसके लिए गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि मदद तो दूर फोन भी नहीं उठा रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है एक की इनमें से एक महिला हफ्ते भर पहले ही मां बनीं है जिसके चलते उनके साथ छोटा बच्चा भी मौजूद है.

दमोह जिले के करीब 500 से ज्यादा लोग महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, इंदौर, भोपाल में फंसे हुए हैं. सरकार ने कुछ नंबर जारी करके मदद की बात कही है. लेकिन देखना होगा यह युवा सरकारी मदद से कब तक अपने घर पहुंच पाते हैं. फिलहाल ETV BHARAT की टीम ने फंसे हुए लोगों तक राशन पहुंचाया है जिससे वो कुछ दिनों तक का गुजारा चला सकते हैं.

दमोह में जारी हुए नंबर

  • हॉस्पिटल कंट्रोल रूम 07812224299
  • कोरोना कंट्रोल रूम एवं व्हाट्सएप-758786606
  • खाद्य कंट्रोल रूम-8770548994
  • परिवहन समस्या हेतु-9826463582
  • कोरोना नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ डॉ गिरीश मिश्रा-9424342837
Last Updated : Mar 28, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.