ETV Bharat / state

दीपावली की खुशियां मातम में बदली, तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

Children Died Due to Drowning in Pond: दीपावली पर्व की खुशियां हटा के एक गांव में मातम में बदल गई. नहाने गए 2 बालकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Diwali happiness turns into mourning
दीपावली की खुशियां मातम में बदली
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 2:56 PM IST

दमोह। देश भर में जहां दीपावली पर्व की खुशियां मनाई जा रही हैं वहीं जिले के हटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेजरा में दो परिवारों के चिराग बुझ गए. बताया जाता है कि यह दोनों बालक गांव के पास बने एक तालाब में नहाने के लिए घर से निकले थे. दीपावली पर्व के इस खास दिन दो अलग-अलग परिवारों के दो बच्चों की मौत हो गई.

नहाने का कहकर निकले थे बच्चे: जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय नरेंद्र पुत्र खूब सिंह एवं 11 वर्षीय सौरभ पुत्र पूरन रविवार सुबह घर से तालाब पर नहाने की बात कहकर निकले थे. नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से दोनों की मौत हो गई. काफी देर तक जब बच्चे नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई. पास में ही खेत में काम कर रहे लोग जब तालाब के पास पहुंचे और उन्हें दोनों बच्चे पानी में देखा तो तुरंत ही घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. जैसे ही परिजनों को बच्चों की मौत की खबर मिली तो वह तालाब की ओर दौड़ पड़े.

Also Read:

गांव में शोक की लहर: परिजनों का इतना बुरा हाल था कि वह गस्त खाकर जमीन पर गिर पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों मृतकों के शव पानी से बाहर निकाले और पुलिस के आने के बाद उन्हें हटा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि ''मामले की जांच की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ है. इस घटना की बाद परिजन तो गमगीन हैं ही लेकिन पूरे गांव में भी शोक का माहौल है.

दमोह। देश भर में जहां दीपावली पर्व की खुशियां मनाई जा रही हैं वहीं जिले के हटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेजरा में दो परिवारों के चिराग बुझ गए. बताया जाता है कि यह दोनों बालक गांव के पास बने एक तालाब में नहाने के लिए घर से निकले थे. दीपावली पर्व के इस खास दिन दो अलग-अलग परिवारों के दो बच्चों की मौत हो गई.

नहाने का कहकर निकले थे बच्चे: जानकारी के अनुसार, 12 वर्षीय नरेंद्र पुत्र खूब सिंह एवं 11 वर्षीय सौरभ पुत्र पूरन रविवार सुबह घर से तालाब पर नहाने की बात कहकर निकले थे. नहाने के दौरान गहराई में चले जाने से दोनों की मौत हो गई. काफी देर तक जब बच्चे नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई. पास में ही खेत में काम कर रहे लोग जब तालाब के पास पहुंचे और उन्हें दोनों बच्चे पानी में देखा तो तुरंत ही घटना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी. जैसे ही परिजनों को बच्चों की मौत की खबर मिली तो वह तालाब की ओर दौड़ पड़े.

Also Read:

गांव में शोक की लहर: परिजनों का इतना बुरा हाल था कि वह गस्त खाकर जमीन पर गिर पड़े. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों मृतकों के शव पानी से बाहर निकाले और पुलिस के आने के बाद उन्हें हटा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि ''मामले की जांच की जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ है. इस घटना की बाद परिजन तो गमगीन हैं ही लेकिन पूरे गांव में भी शोक का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.