ETV Bharat / state

Damoh News: सरकारी स्कूल का गिरा जर्जर पिलर, बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे - दमोह न्यूज

दमोह के एक सरकारी स्कूल में तीन पिलर गिर गए. जबेरा ब्लॉक के इस जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई चल रही थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई.

damoh school pillar fell
दमोह में सरकारी स्कूल का पिलर गिरा
author img

By

Published : Jul 10, 2023, 7:50 PM IST

दमोह में सरकारी स्कूल का गिरा जर्जर पिलर

दमोह। इन दिनों दमोह में बारिश हो रही है. इस दौरान एक स्कूल में कुछ पिलर भरभरा कर गिर गये, जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई. कोई बच्चा और शिक्षक घायल नहीं हुआ. यह घटना जबेरा ब्लॉक के गांव कुसमी मानगढ़ के प्राथमिक स्कूल की है. बताया जा रहा है कि यहां पर जब सुबह की पाली में बच्चे कक्षा के अंदर पढ़ाई कर रहे थे. उसी दौरान स्कूल भवन की दालान में छाया के लिए बनाए गए शेड के 3 पिलर एक के बाद एक भरभरा कर गिर पड़े. पिलर गिरने की आवाज सुनकर बच्चे सहम गए. तुरंत शिक्षकों ने बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकाला.

कुछ देर बात बच्चों को वापस कक्षाओं में बैठाया गया. स्कूल के स्टॉफ ने पास में पड़ी हुई ईट और मलबे को साफ किया. मामले की सूचना तुरंत ही डीपीसी को दी गई. बता दें कि समय-समय पर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए राशि जारी की जाती है, लेकिन उस राशि से किस तरह घटिया निर्माण कार्य किया जाता है, इसकी बानगी कुसमी मानगढ़ में देखने को मिली है. गनीमत रही कि स्कूल भवन की दीवार नहीं गिरी. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. साथ ही जिस समय यह हादसा हुआ बच्चे और शिक्षक कक्षा के बाहर नहीं थे, अन्यथा वह उसकी चपेट में आ सकते थे. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में आनन-फानन में पिलर खड़े करवा दिए.

यह भी खबरें यहां पढ़ें

मौत के साए में संवारा जा रहा नौनिहालों का भविष्य !... बेसुध हैं जिम्मेदार

Neemuch news: खतरे में नौनिहालों की जान, जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

मरम्मत के दिए निर्देश: वहीं इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक पीके रैकवार का कहना है कि "मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत ही मरम्मत के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी तलब की गई है, ताकि उनकी भी मरम्मत कराई जा सके. इस मामले की जांच भी कराई जा रही है."

दमोह में सरकारी स्कूल का गिरा जर्जर पिलर

दमोह। इन दिनों दमोह में बारिश हो रही है. इस दौरान एक स्कूल में कुछ पिलर भरभरा कर गिर गये, जिससे हड़कंप की स्थिति बन गई. कोई बच्चा और शिक्षक घायल नहीं हुआ. यह घटना जबेरा ब्लॉक के गांव कुसमी मानगढ़ के प्राथमिक स्कूल की है. बताया जा रहा है कि यहां पर जब सुबह की पाली में बच्चे कक्षा के अंदर पढ़ाई कर रहे थे. उसी दौरान स्कूल भवन की दालान में छाया के लिए बनाए गए शेड के 3 पिलर एक के बाद एक भरभरा कर गिर पड़े. पिलर गिरने की आवाज सुनकर बच्चे सहम गए. तुरंत शिक्षकों ने बच्चों को कक्षाओं से बाहर निकाला.

कुछ देर बात बच्चों को वापस कक्षाओं में बैठाया गया. स्कूल के स्टॉफ ने पास में पड़ी हुई ईट और मलबे को साफ किया. मामले की सूचना तुरंत ही डीपीसी को दी गई. बता दें कि समय-समय पर स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए राशि जारी की जाती है, लेकिन उस राशि से किस तरह घटिया निर्माण कार्य किया जाता है, इसकी बानगी कुसमी मानगढ़ में देखने को मिली है. गनीमत रही कि स्कूल भवन की दीवार नहीं गिरी. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी. साथ ही जिस समय यह हादसा हुआ बच्चे और शिक्षक कक्षा के बाहर नहीं थे, अन्यथा वह उसकी चपेट में आ सकते थे. इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन में आनन-फानन में पिलर खड़े करवा दिए.

यह भी खबरें यहां पढ़ें

मौत के साए में संवारा जा रहा नौनिहालों का भविष्य !... बेसुध हैं जिम्मेदार

Neemuch news: खतरे में नौनिहालों की जान, जर्जर भवन में पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

मरम्मत के दिए निर्देश: वहीं इस संबंध में सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक पीके रैकवार का कहना है कि "मामला संज्ञान में आने के बाद तुरंत ही मरम्मत के निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी तलब की गई है, ताकि उनकी भी मरम्मत कराई जा सके. इस मामले की जांच भी कराई जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.