दमोह। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर छतरपुर जिले की सीमा से लगे थाना क्षेत्र मडियादो में बुधवार की सुबह बेहद दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई. दरअसल समीपी ग्राम चौरैया से लौट रहे बाइक सवार पति-पत्नी को सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए और ईटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली दूर जाकर एक खेत में जा गिरी. Damoh Road Accident
हादसे में पति-पत्नी की मौत: दंपति बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर मडियादो आ रहे थे, जहां रास्ते में कलकुआ चौराहा पर तेज गति से सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान मडियादो निवासी मुन्ना विश्वकर्मा (55 साल) और उनकी पत्नी पार्वती विश्वकर्मा (50 साल) को डायल हंड्रेड की मदद से तत्काल हटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां ज्यादा खून बहने से पति और पत्नी दोनों की मौत हो गई.
Narsinghpur Road Accident स्कूल जा रहे बच्चों को कार ने मारी टक्कर, 3 घायल, एक की मौत
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना पर मडियादो पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया है, जबकि घटना के बाद से ही ट्रैक्टर ड्राइवर फरार है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.