दमोह। कहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है शुक्रवार देर रात दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर. बताया जाता है कि नोहटा थाना अंतर्गत चिरई चोंच के पास सड़क किनारे खड़े हुए 2 कंटेनर से 1 बस की भीषण भिड़ंत हो गई. जिसमें बस में सवार 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
खड़े कंटेनरों टकराई बस: जानकारी के अनुसार, मुस्कान सर्विस नाम की बस (क्रमांक एमपी 34 पी 0138) सवारियों को लेकर दमोह आ रही थी. बस बहुत तेज रफ्तार में थी. दमोह से करीब 10 किलोमीटर दूर चिरई चोंच के पास बस की सीधी भिड़ंत सड़क के किनारे खड़े 2 कंटेनर से हो गई. हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए. घायल यात्रियों ने बताया कि ''बस का ड्राइवर बहुत तेज रफ्तार से बस चला रहा था, संभव है कि वह शराब के नशे में होगा. बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थीं.''
लगातार स्पीड बड़ा रहा था ड्राइवर: बताया जा रहा है कि समय कवर करने के चक्कर में चालक लगातार बस की स्पीड बढ़ा रहा था. बस अचानक से सड़क से नीचे उतर गई और उसका एक हिस्सा सीधा कंटेनर में घुस गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही बस में सवार करीब 30 से अधिक यात्री घायल हो गए.
Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें |
एसडीएम सहित अधिकारी पहुंचे मौके पर: घटना की जानकारी मिलते ही नोहटा एवं दमोह पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एसडीएम गगन विसेन, तहसीलदार मोहित जैन सहित तमाम अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल करने की व्यवस्था कराई. उधर कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने तुरंत सिविल सर्जन को घायलों के उपचार करने के निर्देश देकर घटना की संपूर्ण जानकारी ली.