दमोह। नगरीय निकाय चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उत्साहित हैं. हटा में केवल एक पंचवर्षीय को छोड़ दिया जाए तो शेष सभी पंचवर्षीय में हर बार कांग्रेस को ही जीत मिली है. हटा विधायक पी.एल तंतुवाय, निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल और पुष्पेंद्र हजारी की तिकड़ी के बाद भी भाजपा को हटा नगर परिषद में बुरी तरह हार का मुंह देखना पड़ा है. एक समय ऐसा भी था जब पुष्पेंद्र हजारी ने भाजपा और कांग्रेस को पराजित करते हुए हटा नगर परिषद में अपने दम पर समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाई थी. (MP Municipal Corporation Election 2022)
9 सीटों पर कांग्रेस की जीत: साल 1995 से 99 तक दामोदर तंतुवाय कांग्रेस, साल 1999 से 2005 बृजरानी तंतुवाय कांग्रेस, साल 2005 से 2010 जीवन तंतुवाय समाजवादी पार्टी, साल 2010 से 2015 बाबूलाल तंतुवाय कांग्रेस, 2015 से 2020 अरुणा मोहन तंतुवाय कांग्रेस से अध्यक्ष रहे हैं. हटा विधानसभा में 2003 से लगातार भाजपा के विधायक ही चुने गए हैं. इसके बाद भी उन्हें हर बार नगर पालिका में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. हटा नगर निकाय परिषद में 15 सीटों में से कांग्रेस को 9 और भाजपा एवं निर्दलीयों को तीन तीन सीटें मिली हैं.(Damoh Nikay Chunav 2022 Result)
पुष्पेंद्र हजारी का एक तरफा राज: ताज्जुब की बात ये है कि पी.एल तंतुवाय और निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल अपने वार्ड से पार्टी प्रत्याशी को जीत नहीं दिला पाए हैं. समाजवादी पार्टी के शासन से लेकर अब तक भले ही 2 बार कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन वहां पर पुष्पेंद्र हजारी का एक तरफा राज रहा है. पार्टी के अन्य नेताओं की वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई, इसलिए इन 15 वर्षों के शासन को कांग्रेस वहां पर कुशासन के रूप में मानती है.(MP Urban Body Elections 2022 Results)
कुशासन का अंत हुआ: ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप खटीक कहते हैं कि यह जनता जनार्दन की जीत है. पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है. हटा नगर को 18 साल के कुशासन से मुक्ति मिली है. कमलनाथ का जो विश्वास था उस पर हम खरे उतरे हैं. जो भी हमने जनता से वादा किया है उन्हें पूरा किया जाएगा.
Rewa Mayor Election Result: BJP को लगा जोर का झटका, 24 साल बाद फिर महापौर सीट पर कांग्रेस का कब्जा
तेंदुखेड़ा में "जनता" पर भरोसा: तेंदूखेड़ा में एक बार फिर जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है. बीजेपी को तेंदूखेड़ा में 15 में से 8 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 5 सीटों पर कांग्रेस और दो पर निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है.
पटेरा में खंडित जनादेश: पटेरा में इस बार खंडित जनादेश मिला है. सबसे ज्यादा 7 सीट लेकर बीजेपी पहले स्थान पर रही. वहीं 6 सीटों के साथ कांग्रेस दूसरे और 2 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं. हटा में कांग्रेस तेंदूखेड़ा में भाजपा की सरकार बनेगी, वहीं पटेरा में खंडित जनादेश है.