ETV Bharat / state

Damoh News: पंचायत चुनाव में लाखों की लेनदेन का खुलासा, वीडियो हुआ वायरल - दमोह पंचायत चुनाव में पैसों के लेन देने का वीडियो

दमोह में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए लाखों रुपए का लेनदेन हुआ और चुनाव लड़ने के लिए पानी की तरह पैसे बहाए गए, इसका एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए द्रगपाल लोधी व जमुना देशराज लोधी के बीच हुए लेन देन का है. (damoh news) (video of money transactions in panchayat elections) (transactions in panchayat elections video viral)

video of money transactions in panchayat elections
लाखों की लेनदेन का खुलासा,
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:57 PM IST

दमोह। पंचायत चुनाव में सदस्यों की खरीद-फरोख्त और लेन-देन के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन एक वीडियो ने इन आरोपों को सच साबित कर दिया है. चुनाव आयोग लगातार चुनाव में खर्च घटाने और निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने के लिए नियमावली बनाता रहता है, लेकिन नियमावली का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. ताजा मामला जिला पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ है. यहां पर किस तरह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए लाखों रुपए का लेनदेन हुआ और चुनाव लड़ने के लिए पानी की तरह रुपया बहाया गया, इसका एक वीडियो सामने आया है. (damoh news) (video of money transactions in panchayat elections)
पैसों के लेनदेन की हुई बातें: दरअसल क्षेत्र क्रमांक 1 अभाना से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए द्रगपाल लोधी व जमुना देशराज लोधी के बीच हुए लेन देन का खुलासा हो गया है. इस लेनदेन का खुलासा खुद जमुना के बेटे ऋषि लोधी ने किया है. दरअसल जो पैसा चुनाव में खर्च किया था और सदस्यों को बांटे थे, उनकी वापसी के लिए ऋषि लोधी धरना देकर द्रगपाल के निवास पर बैठ गए. लोधी समाज के बड़े लोग भी उस में जुटे और फैसला करने के लिए दोनों की बातें सुनी. जिसमें ऋषि राज लोधी यह कहते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं कि मैंने 40 लाख रुपए चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोट देने और चुनाव लड़ने के लिए द्रगपाल को दिए थे. आप अपने चुनाव का खर्च 6-7 लाख रुपए निकालकर मुझे बाकी रुपए लौटा दो. इतना भी नहीं कर सकते तो 15 लाख दे दो. इतना भी नहीं कर सकते तो 20 लाख रुपए रुपए ही लौटा दो, क्योंकि मैंने तो बाजार से पैसा उठाया था.

पंचायत चुनाव में लाखों की लेनदेन का खुलासा

Shivpuri Talibani Punishment: दबंगों की दबंगई, पत्थरों से कुचला मजदूर का हाथ पैर, मूछें भी उखाड़ी, मामला दर्ज

बाचीत का वीडियो आया सामने: वहीं ऋषिराज यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मुझे पता चल गया था कि चंद्रभान सिंह हैं और उनके भाई चंदन सिंह बिक गए हैं. उन्होंने पैसे लेकर गौरव पटेल को वोट देने का मन बना लिया है. तब मैं चंदन सिंह के पास गया और उनके पैर पड़ कर कहा मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, जिस पर उन्होंने कहा कि तुम ऐसा क्यों कह रहे हो. तब मैंने कहा मैं आपके बेटे के समान हूं और सदा इस फर्ज को निभाऊंगा. इसके बाद में चंद्रभान सिंह के पास गया और उनसे कहा कि मामा आप मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना. जब यह बात बलराम पटेल और चटन पटेल को पता चली तो उन्होंने कहा कि जब यही लोग जातिवाद पर जा रहे हैं तो क्यों ना हम भी जातिवाद पर ही वोट करें. मुझे तो पहले ही पता चल गया था कि यह लोग पहले से पैसा लेकर बिक गए हैं. जिला पंचायत चुनाव में लाखों रुपए के लेनदेन का खुलासा 2 सदस्यों की सार्वजनिक बातचीत में सामने आई है. (damoh news) (video of money transactions in panchayat elections) (transactions in panchayat elections video viral)

दमोह। पंचायत चुनाव में सदस्यों की खरीद-फरोख्त और लेन-देन के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन एक वीडियो ने इन आरोपों को सच साबित कर दिया है. चुनाव आयोग लगातार चुनाव में खर्च घटाने और निष्पक्ष रुप से चुनाव कराने के लिए नियमावली बनाता रहता है, लेकिन नियमावली का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. ताजा मामला जिला पंचायत चुनाव से जुड़ा हुआ है. यहां पर किस तरह अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के लिए लाखों रुपए का लेनदेन हुआ और चुनाव लड़ने के लिए पानी की तरह रुपया बहाया गया, इसका एक वीडियो सामने आया है. (damoh news) (video of money transactions in panchayat elections)
पैसों के लेनदेन की हुई बातें: दरअसल क्षेत्र क्रमांक 1 अभाना से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुए द्रगपाल लोधी व जमुना देशराज लोधी के बीच हुए लेन देन का खुलासा हो गया है. इस लेनदेन का खुलासा खुद जमुना के बेटे ऋषि लोधी ने किया है. दरअसल जो पैसा चुनाव में खर्च किया था और सदस्यों को बांटे थे, उनकी वापसी के लिए ऋषि लोधी धरना देकर द्रगपाल के निवास पर बैठ गए. लोधी समाज के बड़े लोग भी उस में जुटे और फैसला करने के लिए दोनों की बातें सुनी. जिसमें ऋषि राज लोधी यह कहते हुए स्पष्ट दिख रहे हैं कि मैंने 40 लाख रुपए चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोट देने और चुनाव लड़ने के लिए द्रगपाल को दिए थे. आप अपने चुनाव का खर्च 6-7 लाख रुपए निकालकर मुझे बाकी रुपए लौटा दो. इतना भी नहीं कर सकते तो 15 लाख दे दो. इतना भी नहीं कर सकते तो 20 लाख रुपए रुपए ही लौटा दो, क्योंकि मैंने तो बाजार से पैसा उठाया था.

पंचायत चुनाव में लाखों की लेनदेन का खुलासा

Shivpuri Talibani Punishment: दबंगों की दबंगई, पत्थरों से कुचला मजदूर का हाथ पैर, मूछें भी उखाड़ी, मामला दर्ज

बाचीत का वीडियो आया सामने: वहीं ऋषिराज यह भी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मुझे पता चल गया था कि चंद्रभान सिंह हैं और उनके भाई चंदन सिंह बिक गए हैं. उन्होंने पैसे लेकर गौरव पटेल को वोट देने का मन बना लिया है. तब मैं चंदन सिंह के पास गया और उनके पैर पड़ कर कहा मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, जिस पर उन्होंने कहा कि तुम ऐसा क्यों कह रहे हो. तब मैंने कहा मैं आपके बेटे के समान हूं और सदा इस फर्ज को निभाऊंगा. इसके बाद में चंद्रभान सिंह के पास गया और उनसे कहा कि मामा आप मुझ पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना. जब यह बात बलराम पटेल और चटन पटेल को पता चली तो उन्होंने कहा कि जब यही लोग जातिवाद पर जा रहे हैं तो क्यों ना हम भी जातिवाद पर ही वोट करें. मुझे तो पहले ही पता चल गया था कि यह लोग पहले से पैसा लेकर बिक गए हैं. जिला पंचायत चुनाव में लाखों रुपए के लेनदेन का खुलासा 2 सदस्यों की सार्वजनिक बातचीत में सामने आई है. (damoh news) (video of money transactions in panchayat elections) (transactions in panchayat elections video viral)

For All Latest Updates

TAGGED:

damoh news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.