दमोह। दमोह जिले में कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संचालित सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित दिव्यांग छात्रावास में 10 वर्षीय छात्रा के साथ घिनौती वारदात हुई. उसके साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपी इसी छात्रावास में कार्यरत चौकीदार निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिव्यांग छात्रावास में बीते 5 साल से ये चौकीदार पदस्थ है. मंगलवार शाम इस चौकीदार ने एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया, जिससे समूचा दमोह जिला शर्मसार हो गया.
बच्ची को जान से मारने की धमकी : चौकीदार ने दिव्यांग नाबालिग छात्रा के साथ न केवल दुष्कर्म किया बल्कि मुंह खोलने पर उसे मारने की धमकी भी दी. जब दर्द से कराहती छात्रा और खून से लथपथ कपड़े दूसरे दिव्यांग बच्चों और छात्रावास में कार्यरत कर्मचारियों ने देखे तो उनका माथा ठनका. उन्होंने छात्रा से बात की तथा मामले की सूचना तुरंत ही सक्षम अधिकारियों को दी. साथ ही छात्र को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. सूचना पाते ही कोतवाली पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई. आरोपी फरार हो पाता, इसके पहले ही उसे पुलिस ने दबोच लिया. इस मामले में सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है कि दिव्यांग छात्रावास में एक माइनर दिव्यांग बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शादी का झांसा देकर रेप : दिल्ली से पढ़ाई के लिए ग्वालियर आई एक युवती के साथ उसके साथ पढ़ाई कर रहे युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. आरोपी की जब रेलवे में नौकरी लग गई तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद परेशान पीड़िता ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, दिल्ली के बदरपुर की रहने वाली 30 वर्षीय युवती नर्सिंग की पढ़ाई के लिए ग्वालियर आई थी. इस दौरान दिल्ली के ही रहने वाले शाहदरा निवासी गौरव उर्फ सोहन दास से उसकी मित्रता हो गई. आरोपी ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया. इस मामले में डीसीपी अशोक जादौन का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.