ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फिर खोला मोर्चा, सीएम-पीएम का पुतला जलाया - दमोह में कांग्रेस का प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई (Inflation) और सरकार की नीतियों (Government Policies) के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया.

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फिर खोला मोर्चा
महंगाई को लेकर कांग्रेस ने फिर खोला मोर्चा
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 11:04 PM IST

दमोह/विदिशा। बढ़ती महंगाई (Inflation) और सरकार की नीतियों (Government Policies) के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, जिससे गरीबों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं ने किसानों को लेकर भी कई गंभीर आरोप बीजेपी पर लगाए हैं. हालांकि बारिश होने की वजह से कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ज्यादा समय तक जारी नहीं रह सका.

पीएम और सीएम के जलाए पुतले

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज और प्रभानमंत्री मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस ने भी कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की. हालांकि पुतला दहन कार्यक्रम कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नहीं था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जो किसानों के साथ कर रही है, वह बेहद गलत है. सरकार के फैसलों से किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर आक्रोशित हैं.

कांग्रेस ने फिर खोला मोर्चा

इलेक्शन मोड में सीएम शिवराज: रैगांव में किया रोड शो और जनसभा, खोला घोषणाओं का पिटारा

अम्बेडकर प्रतिमा को बिसलेरी से धोया

दमोह के अम्बेडकर चौक में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन इस बीच एक रोचक घटना देखने को मिली. दरअसल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के वक्त बारिश होने के बाद कार्यकर्ता बीच सड़क से उठ गए थे. वहीं अचानक से विधायक अजय टंडन सीढ़ियों से ऊपर चढ़े और अंबेडकर जी की प्रतिमा को अपने रूमाल से पोंछने लगे. वहीं जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा थोड़ी ही देर बाद बिसलेरी की पानी की बोतल लेकर पहुंच गए और दोनों अंबेडकर की प्रतिमा को नहलाने लगे. हालांकि ऐसा क्यों किया गया इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

सरकारी की अर्थी निकालकर प्रदर्शन

विदिशा में सरकारी की अर्थी निकालकर प्रदर्शन

विदिशा में कांग्रेस ने एक अनूठा प्रदर्शन किया. पार्टी से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बाकायदा मुंडन करा कर सफेद वस्त्र पहनकर हाथ में हांडी रखकर हर क्षेत्र में फेलियर नरेंद्र मोदी सरकार की अर्थी निकाली. जिसमें कांधे पर अर्थी रखकर पार्टी ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कांग्रेस का कहना है कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई और अन्य समस्याओं के बीच केंद्र के दो ही नेता सरकार को चला रहा हैं. एक नरेंद्र मोदी और दूसरा अमित शाह.

दमोह/विदिशा। बढ़ती महंगाई (Inflation) और सरकार की नीतियों (Government Policies) के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका गया. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सरकार में महंगाई आसमान छू रही है, जिससे गरीबों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है. कार्यकर्ताओं ने किसानों को लेकर भी कई गंभीर आरोप बीजेपी पर लगाए हैं. हालांकि बारिश होने की वजह से कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन ज्यादा समय तक जारी नहीं रह सका.

पीएम और सीएम के जलाए पुतले

विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज और प्रभानमंत्री मोदी का पुतला फूंका. इस दौरान पुलिस ने भी कांग्रेसियों को रोकने की कोशिश की. हालांकि पुतला दहन कार्यक्रम कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल नहीं था. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जो किसानों के साथ कर रही है, वह बेहद गलत है. सरकार के फैसलों से किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर आक्रोशित हैं.

कांग्रेस ने फिर खोला मोर्चा

इलेक्शन मोड में सीएम शिवराज: रैगांव में किया रोड शो और जनसभा, खोला घोषणाओं का पिटारा

अम्बेडकर प्रतिमा को बिसलेरी से धोया

दमोह के अम्बेडकर चौक में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन इस बीच एक रोचक घटना देखने को मिली. दरअसल कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के वक्त बारिश होने के बाद कार्यकर्ता बीच सड़क से उठ गए थे. वहीं अचानक से विधायक अजय टंडन सीढ़ियों से ऊपर चढ़े और अंबेडकर जी की प्रतिमा को अपने रूमाल से पोंछने लगे. वहीं जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा थोड़ी ही देर बाद बिसलेरी की पानी की बोतल लेकर पहुंच गए और दोनों अंबेडकर की प्रतिमा को नहलाने लगे. हालांकि ऐसा क्यों किया गया इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है.

सरकारी की अर्थी निकालकर प्रदर्शन

विदिशा में सरकारी की अर्थी निकालकर प्रदर्शन

विदिशा में कांग्रेस ने एक अनूठा प्रदर्शन किया. पार्टी से जुड़े एक कार्यकर्ता ने बाकायदा मुंडन करा कर सफेद वस्त्र पहनकर हाथ में हांडी रखकर हर क्षेत्र में फेलियर नरेंद्र मोदी सरकार की अर्थी निकाली. जिसमें कांधे पर अर्थी रखकर पार्टी ने सरकार विरोधी नारे लगाए. कांग्रेस का कहना है कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई और अन्य समस्याओं के बीच केंद्र के दो ही नेता सरकार को चला रहा हैं. एक नरेंद्र मोदी और दूसरा अमित शाह.

Last Updated : Sep 25, 2021, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.