दमोह। कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी अब मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तर्ज पर विधायक तीर्थ दर्शन योजना का आगाज करने वाले हैं और ये योजना केवल दमोह जिले में ही संचालित होगी. जिसमें दमोह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को इस तीर्थ दर्शन योजना का लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से पिछली सरकार के जरिए हजारों बुजुर्गों को विभिन्न क्षेत्रों में भेजकर उन्हें तीर्थ यात्रा का लाभ दिलाया गया था. ये योजना कांग्रेस की सरकार आने के बाद कुछ समय के लिए खटाई में पड़ गई थी. लोधी ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्रों का दर्शन कराने के लिए विधायक तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जा रही है. विधायक अपने खर्च पर इस योजना के माध्यम से एक निश्चित आयु वर्ग के लोगों को मां शारदा के दरबार मैहर, सागर जिले में स्थित रानगिर एवं नरसिंहपुर जिले में स्थित बरमन घाट, नर्मदा मैया के दर्शन कराने के लिए भेजेंगे.
विधायक ने बताया कि इसका पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इस योजना के माध्यम से तीर्थ यात्रियों को रवाना किया जाएगा. कई ऐसे लोग हैं जो देश के प्रसिद्ध स्थानों को तो छोड़िए, दमोह जिले के आस-पास के प्रसिद्ध स्थानों तक पहुंचने के लिए भी सालों का इंतजार करते हैं. ऐसे में उन्होंने विधायक तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से बुजुर्गों को तीर्थ स्थानों पर भेजने की कवायद शुरू की है.