दमोह। मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया के जीवन के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दमोह स्थित एकलव्य विश्वविद्यालय में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित कई नेता शामिल हुए.
-
सबका दिल जीतते हुए सदैव आदरणीय जयंत भैया ने काम किया। बहुत सहज, सरल, शिष्ट, संकोची, शालीन; ऐसे कि देखते ही प्यार उमड़ जाये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दमोह में मा. श्री जयंत मलैया जी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शुभकामनाएं दी। https://t.co/IyuLpDgypV https://t.co/oBTPEg7scs pic.twitter.com/63feqNltIs
">सबका दिल जीतते हुए सदैव आदरणीय जयंत भैया ने काम किया। बहुत सहज, सरल, शिष्ट, संकोची, शालीन; ऐसे कि देखते ही प्यार उमड़ जाये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2022
दमोह में मा. श्री जयंत मलैया जी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शुभकामनाएं दी। https://t.co/IyuLpDgypV https://t.co/oBTPEg7scs pic.twitter.com/63feqNltIsसबका दिल जीतते हुए सदैव आदरणीय जयंत भैया ने काम किया। बहुत सहज, सरल, शिष्ट, संकोची, शालीन; ऐसे कि देखते ही प्यार उमड़ जाये।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 11, 2022
दमोह में मा. श्री जयंत मलैया जी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर शुभकामनाएं दी। https://t.co/IyuLpDgypV https://t.co/oBTPEg7scs pic.twitter.com/63feqNltIs
दमोह जयंत मलैया के बिना अधूरा: अमृत महोत्सव कार्यक्रम में अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ''जयंत कुमार मलैया एक अद्भुत व्यक्तित्व हैं जो सबके मन को जीत लेते हैं. जयंत भैया अपने सार्वजनिक जीवन के 75 साल पूरे कर चुके हैं. वह विशेष गुणों से परिपूर्ण हैं, जयंत मलैया ऐसे व्यक्तित्व है जो शांत और शालीनता के साथ काम निकाल लेते हैं और यदि गड़बड़ हो जाए तो रौंद्र रूप भी दिखा देते हैं. उन्होंने सदैव पार्टी का काम तन्मयता के साथ किया. दमोह जयंत मलैया के बिना अधूरा है. उन्होंने मध्यप्रदेश को समृद्ध और सर्वश्रेष्ठ बनाने में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है''.
कैलाश विजयवर्गीय ने मांगी माफी: भाजपा द्वारा 2020 में हुए दमोह उपचुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने के चलते भाजपा ने जयंत मलैया को नोटिस दिया था. जिस पर आज कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा की ओर से गलती मानते हुए जयंत मलैया से दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगी. कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में कहा कि ''जयंत मलैया से सबसे पहली मुलाकात मेरी ठाकरे जी के समक्ष हुई थी. मलैया परिवार की संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका रही. माता पिता के सभी सद्गुण जयंत भय्या में देखने को मिलते हैं. विनम्रता ही उनकी विशेषता है मुझे उनके साथ कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ''. मैं बताना चाहता हूं कि जब उन्हें भाजपा ने नोटिस दिया था तब उन्होंने मुझसे कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन मैंने प्रदेश के नेताओं से कहा था कि यह गलत है. जयंत मलैया जैसे नेताओं को तैयार होने में दशकों लग जाते हैं, तपस्या करनी पड़ती है, तब जाकर जयंत मलैया जैसे लोग तैयार होते हैं. मैंने प्रदेश से लेकर दिल्ली तक शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि व्यक्ति भूल कर सकता है, पार्टी भी भूल कर सकती है और इसलिए मैं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री होने के नाते आपसे दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.
मंत्री तोमर ने बताया जिंदादिल इंसान: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जयंत कुमार मलैया को बधाई दी. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जयंत मलैया को अपनी बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी जयंत भैया को केंद्र बिंदु मानकर यहां उपस्थित हैं. जयंत भैया एक जिंदादिल इंसान है जीवन को कैसे जिया जाए, कैसे सफलतापूर्वक जिया जाए, उनका पूरा जीवन एक पाठ की तरह है, जिससे हम सभी को सीखना चाहिए.