दमोह। जिले में होने वाली आगजनी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए पूरे जिले में केवल 8 फायर ब्रिग्रेड वाहन है. जो जिला प्रशासन के निर्देश के चलते एक दूसरे से मिलकर आगजनी की घटनाओं को नियंत्रित करने में सहयोग करते हैं.
जिला शहरी अभिकरण अधिकारी कपिल कुमार खरे ने बताया कि गर्मी के दिनों में आग लगने की दुर्घटनाएं बहुत होती हैं. शासन से मंजूर कराकर हमने एक फायर ब्रिगेड और खरीदी है. अब दमोह नगर पालिका के पास दो फायर ब्रिगेड हैं. इनमें 12 कर्मचारी कार्यरत हैं. जिले में बढ़ती आगजनी की घटनाओं को देखते हुए फायर बिग्रेड के लिए उपयोग होने वाले अन्य सामग्री को भी जुटाया गया.
उन्होंने बताया कि पूरानी फायर ब्रिगेड में फोम की सुविधा नहीं है वहीं नए खरीदे गए फायर ब्रिग्रेड में फोम की व्यवस्था उपलब्ध है. जिससे ज्वलनशील पदार्थों वाले स्थानों पर आग लगने पर जल्द काबू पाया जाता है. फिलहाल 8 फायर ब्रिगेड के माध्यम से पूरे जिले को अग्निशमन के लिए फायर प्रूफ किए जाने का काम किया जा रहा है.