ETV Bharat / state

Damoh Crime News: बागेश्वर धाम पर अभद्र टिप्पणी करना 2 व्यक्ति को पड़ा भारी, भगवाधारियों ने पीटा - बागेश्वर सरकार पर दमोह के लोगों की विवादित टिप्पणी

मध्यप्रदेश के दमोह से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भगवाधारी कुछ लोग दो व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं. भगवाधारियों का कहना है कि, ये लोग बागेश्वर सरकार और भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे, जिसकी वजह से इनकी धुनाई की गई.

bageshwar sarkar supporters beat people in damoh
दमोह में बागेश्वर सरकार समर्थकों ने लोगों को पीटा
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:21 PM IST

Updated : Jan 31, 2023, 10:28 PM IST

दमोह में बागेश्वर सरकार समर्थकों ने लोगों को पीटा

दमोह। जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बागेश्वर धाम के भक्त 2 व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं. भगवाधारियों का आरोप है कि, ये दोनों व्यक्ति ने बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. बाइक सवार दो लोगों ने बागेश्वर धाम पैदल जा रहे भक्तों से अभद्रता करते हुए बागेश्वर धाम सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर भगवाधारियों के द्वारा इन लोगों के साथ मारपीट की गई है. ये मामला नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Bageshwar Dham: 'धीरेंद्र शास्त्री को हाथ लगाने वाला किसी भी कीमत पर नहीं बचेगा, छिड़ जाएगा गृह युद्ध'

बागेश्वर के भक्तों से अभद्रता: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मारा कोपरा पुल के पास तेंदूखेड़ा से जा रहे बागेश्वर धाम तक पैदल भक्तों ने 2 लोगों की जमकर धुनाई कर दी. तेंदूखेड़ा से कुछ लोग दो दिन पहले पैदल चलते हुए बागेश्वर धाम के लिए निकले हैं, उन्हें भागवत कथा की अर्जी लगानी है. ये जब दमोह देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव के समीप पहुंचे तो कुछ लोगों ने इनके साथ अभद्रता करते हुए बागेश्वर धाम और भगवान राम को लेकर टिप्पणी कर दी. जिसके बाद भक्तों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बाइक सवारों को धुन दिया. तभी इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना शाम की बताई जा रही है.

बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी में रैली, हजारों समर्थक उतरेंगे सड़कों पर

नहीं लिखाई गई कोई रिपोर्ट: पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची. वहां बाइक सवार लोग तो नहीं मिले, लेकिन बालेश्वर धाम जा रहे भगवाधारी भक्त जरूर मिले. उन्होंने बताया कि बाइक सवार लोगों ने उनके साथ शराब के नशे में छीना झपटी का प्रयास किया था और अभद्रता भी की थी. पुलिस का कहना है कि, इस मामले में पीड़ित द्वारा किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है और न ही भक्तों ने इसकी शिकायत दर्ज की.

दमोह में बागेश्वर सरकार समर्थकों ने लोगों को पीटा

दमोह। जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बागेश्वर धाम के भक्त 2 व्यक्ति को पीटते नजर आ रहे हैं. भगवाधारियों का आरोप है कि, ये दोनों व्यक्ति ने बाबा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. बाइक सवार दो लोगों ने बागेश्वर धाम पैदल जा रहे भक्तों से अभद्रता करते हुए बागेश्वर धाम सरकार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसको लेकर भगवाधारियों के द्वारा इन लोगों के साथ मारपीट की गई है. ये मामला नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है.

Bageshwar Dham: 'धीरेंद्र शास्त्री को हाथ लगाने वाला किसी भी कीमत पर नहीं बचेगा, छिड़ जाएगा गृह युद्ध'

बागेश्वर के भक्तों से अभद्रता: जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर मारा कोपरा पुल के पास तेंदूखेड़ा से जा रहे बागेश्वर धाम तक पैदल भक्तों ने 2 लोगों की जमकर धुनाई कर दी. तेंदूखेड़ा से कुछ लोग दो दिन पहले पैदल चलते हुए बागेश्वर धाम के लिए निकले हैं, उन्हें भागवत कथा की अर्जी लगानी है. ये जब दमोह देहात थाना के नरसिंहगढ़ चौकी अंतर्गत आने वाले चंपत पिपरिया गांव के समीप पहुंचे तो कुछ लोगों ने इनके साथ अभद्रता करते हुए बागेश्वर धाम और भगवान राम को लेकर टिप्पणी कर दी. जिसके बाद भक्तों को गुस्सा आ गया और उन्होंने बाइक सवारों को धुन दिया. तभी इस घटना का वीडियो किसी ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना शाम की बताई जा रही है.

बागेश्वर धाम सरकार और सनातन धर्म के समर्थन में निवाड़ी में रैली, हजारों समर्थक उतरेंगे सड़कों पर

नहीं लिखाई गई कोई रिपोर्ट: पुलिस को घटना की जानकारी लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची. वहां बाइक सवार लोग तो नहीं मिले, लेकिन बालेश्वर धाम जा रहे भगवाधारी भक्त जरूर मिले. उन्होंने बताया कि बाइक सवार लोगों ने उनके साथ शराब के नशे में छीना झपटी का प्रयास किया था और अभद्रता भी की थी. पुलिस का कहना है कि, इस मामले में पीड़ित द्वारा किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है और न ही भक्तों ने इसकी शिकायत दर्ज की.

Last Updated : Jan 31, 2023, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.