ETV Bharat / state

अब ड्राइविंग करते समय नींद लगने पर नहीं होगा एक्सीडेंट! यूज करना होगा ये डिवाइस - नींद लगने पर नहीं होगा एक्सीडेंट

दमोह के ग्रामीण अंचल में रहने वाले एक छात्र ने ऐसी डिवाइस तैयार की है जो चालक की नींद लगने पर गाड़ी को बंद कर देती है. इस छात्र का मॉडल अब जिला स्तर पर जाएगा.

Damoh boy made unique device
ड्राइविंग करते समय नींद लगने पर नहीं होगा एक्सीडेंट
author img

By

Published : Jan 29, 2023, 2:12 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 8:34 PM IST

ड्राइविंग करते समय नींद लगने पर नहीं होगा एक्सीडेंट

दमोह। कहते हैं कि प्रतिभा जाति, धर्म, वर्ण और उम्र की मोहताज नहीं होती है.. जी हां ऐसी ही प्रतिभा के धनी ग्रामीण अंचल में रहने वाले एक छात्र ने आज की जरुरत के मुताबिक एक बेहतरीन डिवाइस तैयार की है, जो वाहन चालकों के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करेगी. शनिवार को जिले भर में संपन्न हुए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेला में बटियागढ़ ब्लॉक के ग्रामीण अंचलखड़ेरी के छात्र ने ऐसा मॉडल तैयार किया है, जो नींद लगने पर वाहन के एंजिन को बंद कर देगा. शासकीय मिडिल स्कूल खड़ेरी में नवमीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मनमोहन पटेल के बनाए हुए प्रोजेक्ट की हर जगह तारीफ हो रही है, दरअसल काफी कम लागत में तैयार की गई इस डिवाइस की यह विशेषता है कि इसे आसानी से कार, बस, ट्रक आदि ने इंस्टॉल किया जा सकता है.

मैसेज मिलते ही बंद हो जाएगा वाहन: छात्र मनमोहन पटेल ने बताया इस डिवाइस को वाहन में फिट करने के बाद इससे कनेक्टेड चश्मा को चालक को पहनना होगा, उस चश्मा में एक सेंसर फिट किया गया है जो नींद लगने पर डिवाइस को मैसेज भेजेगा. मैसेज मिलते ही डिवाइस एक बार जोर से अलार्म बजाएगी, ताकि वाहन चालक की नींद खुल जाए. यदि उसकी नींद नहीं खुलती है तो यह चश्मा तुरंत ही एक दूसरा मैसेज डिवाइस को भेजेगा, फिर डिवाइस उस मैसेज के माध्यम से तुरंत ही वाहन के एंजिन को बंद कर देगी. इससे वाहन वहीं पर रुक जाएगा और दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाएगी. छात्र ने बताया कि "मैंने यह प्रोजेक्ट मेरी विज्ञान अध्यापिका विनीता व्यास के मार्गदर्शन में तैयार किया है."

MP में एकलव्य डिवाइस तैयार, दिव्यांग ऑपरेट कर सकेंगे लैपटॉप, पीएम मोदी ने की रीवा के बेटी की सराहना

ग्रामीण अंचलों में भरी पड़ी प्रतिभाएं: कक्षा शिक्षिका विनीता व्यास ने बताया कि "छात्र मनमोहन की पारिवारिक स्थिति बहुत कमजोर है, लेकिन यह छात्र बहुत ही होनहार है. ग्रामीण अंचलों में ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं, अगर उन्हें उचित मार्गदर्शन और सरकार की तरफ से मदद मिल जाए तो वह निश्चित ही बड़े-बड़े अविष्कार कर सकेंगे, जो आमजन के लिए मददगार साबित होंगे.

ड्राइविंग करते समय नींद लगने पर नहीं होगा एक्सीडेंट

दमोह। कहते हैं कि प्रतिभा जाति, धर्म, वर्ण और उम्र की मोहताज नहीं होती है.. जी हां ऐसी ही प्रतिभा के धनी ग्रामीण अंचल में रहने वाले एक छात्र ने आज की जरुरत के मुताबिक एक बेहतरीन डिवाइस तैयार की है, जो वाहन चालकों के लिए सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करेगी. शनिवार को जिले भर में संपन्न हुए ब्लॉक स्तरीय विज्ञान मेला में बटियागढ़ ब्लॉक के ग्रामीण अंचलखड़ेरी के छात्र ने ऐसा मॉडल तैयार किया है, जो नींद लगने पर वाहन के एंजिन को बंद कर देगा. शासकीय मिडिल स्कूल खड़ेरी में नवमीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र मनमोहन पटेल के बनाए हुए प्रोजेक्ट की हर जगह तारीफ हो रही है, दरअसल काफी कम लागत में तैयार की गई इस डिवाइस की यह विशेषता है कि इसे आसानी से कार, बस, ट्रक आदि ने इंस्टॉल किया जा सकता है.

मैसेज मिलते ही बंद हो जाएगा वाहन: छात्र मनमोहन पटेल ने बताया इस डिवाइस को वाहन में फिट करने के बाद इससे कनेक्टेड चश्मा को चालक को पहनना होगा, उस चश्मा में एक सेंसर फिट किया गया है जो नींद लगने पर डिवाइस को मैसेज भेजेगा. मैसेज मिलते ही डिवाइस एक बार जोर से अलार्म बजाएगी, ताकि वाहन चालक की नींद खुल जाए. यदि उसकी नींद नहीं खुलती है तो यह चश्मा तुरंत ही एक दूसरा मैसेज डिवाइस को भेजेगा, फिर डिवाइस उस मैसेज के माध्यम से तुरंत ही वाहन के एंजिन को बंद कर देगी. इससे वाहन वहीं पर रुक जाएगा और दुर्घटना होने की संभावना कम हो जाएगी. छात्र ने बताया कि "मैंने यह प्रोजेक्ट मेरी विज्ञान अध्यापिका विनीता व्यास के मार्गदर्शन में तैयार किया है."

MP में एकलव्य डिवाइस तैयार, दिव्यांग ऑपरेट कर सकेंगे लैपटॉप, पीएम मोदी ने की रीवा के बेटी की सराहना

ग्रामीण अंचलों में भरी पड़ी प्रतिभाएं: कक्षा शिक्षिका विनीता व्यास ने बताया कि "छात्र मनमोहन की पारिवारिक स्थिति बहुत कमजोर है, लेकिन यह छात्र बहुत ही होनहार है. ग्रामीण अंचलों में ऐसी बहुत सी प्रतिभाएं भरी पड़ी हैं, अगर उन्हें उचित मार्गदर्शन और सरकार की तरफ से मदद मिल जाए तो वह निश्चित ही बड़े-बड़े अविष्कार कर सकेंगे, जो आमजन के लिए मददगार साबित होंगे.

Last Updated : Jan 29, 2023, 8:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.