दमोह। पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार के निर्देशन में पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में नोहटा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस को धारा 307, 376 एससी-एसटी एक्ट मामले में छतरपुर जेल से फरार एक कैदी को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी पर छतरपुर सहित ग्वालियर, सतना जिले में भी मामले दर्ज हैं. कई महीनों से फरार चल रहे आदतन अपराधी राधाचरण यादव को थाना प्रभारी नोहटा विकास सिंह चौहान की अगुवाई में गठित पुलिस दल ने गिरफ्तार किया है.
अपराधी की कई महीनों से थी तलाश
दमोह पुलिस के नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया आरोपी कैदी व्यारमा नदी के कंसा घाट की झाड़ियों में छुपा था. इस आरोपी पर सतना जिले में 376 एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज है. आरोपी कैदी 307 के एक मामले में छतरपुर जेल से उपचार के लिए ग्वालियर लाया जा रहा था तभी वह ग्वालियर से फरार हो गया था, जिसकी कई महीनों से छतरपुर पुलिस को तलाश थी. यह आदतन अपराधी फरार होने के बाद दमोह जिले के जंगलों में फरारी काट रहा था. गिरफ्तार आरोपी को दमोह पुलिस ने छतरपुर पुलिस के हवाले कर दिया है.