दमोह। अपने बयानों से हमेशा में सुर्खियों में रहने वाली प्रदेश बीएसपी विधायक रामबाई सिंह एक बार फिर उसी अंदाज में बयान दिया. इस बार उन्होंने प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया को खूंखार कह दिया. रामबाई सिंह ने दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह के तारीफ करते हुए कहा कि राहुल सिंह ने एक खूंखार मंत्री को हरा दिया.
बीएसपी विधायक रामबाई सिंह दमोह से वर्तमान कांग्रेस विधायक राहुल सिंह की तारीफ कररही थी. इस दौरान उन्होंने पूर्व दमोह विधायक और पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया को खूंखार कहते हुए कहा कि उनको गुमान था कि कोई भी उनको हरा नहीं सकता. लेकिन बीते चुनाव में कांग्रेस ने राहुल सिंह को प्रत्याशी बनाया और राहुल सिंह लोधी ने जयंत मलैया को पटखनी दे दी. रामबाई सिंह ने कहा कि वे भगवान से प्रार्थना करती है कि जब तक राहुल सिंह जीवित रहे तब तक दमोह के विधायक रहे.
रामबाई सिंह का यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे तो रामबाई सिंह कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बयानबाजी करती रहती है. जबकि लगातार उनकों समर्थन भी दे रही हैं. अब पूर्व मंत्री को खूंखार बताए जाने का उनका यह बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.