ETV Bharat / state

दमोहः हाथरस में राहुल गांधी के साथ हुई धक्का-मुक्की पर कांग्रेस का प्रदर्शन

author img

By

Published : Oct 3, 2020, 2:49 AM IST

Updated : Oct 3, 2020, 9:33 AM IST

हाथरस में राहुल गांधी के साथ यूपी पुलिस की धक्का-मुक्की के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दमोह में प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की गई. जिसको लेकर पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प भी हुई.

Congressmen protest against misbehavior of Rahul Gandhi in UP
उप्र में राहुल गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

दमोह। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी को लेकर हटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की. जिससे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प हुई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद कांग्रेस ने प्रदर्शन खत्म किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर हाथरस की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है.

कांग्रेस नेता ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस द्वारा रोका गया. जिससे कांग्रेसियों की भावनाएं आहत हुई हैं.

प्रदर्शन के दौरान युवा कार्यकर्ता आक्रोशित नजर आए. हालांकि अफसरों ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत करा दिया. जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कांग्रेस नेता योगेश सराफ ने कहा कि पुलिस का ये बर्ताव लोकतंत्र को परिभाषित नहीं करता. सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है, हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. दीपेश पटेरया ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली की तीखी आलोचना की और खराब कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया.

दमोह। उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई दरिंदगी को लेकर हटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के बस स्टैंड पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक कर जमकर नारेबाजी की. जिससे पुलिस और कांग्रेसियों के बीच झड़प हुई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद कांग्रेस ने प्रदर्शन खत्म किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर हाथरस की पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है.

कांग्रेस नेता ब्रजेश गुप्ता ने बताया कि हाथरस में दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद उनके परिवारजनों को ढांढस बंधाने जा रहे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस द्वारा रोका गया. जिससे कांग्रेसियों की भावनाएं आहत हुई हैं.

प्रदर्शन के दौरान युवा कार्यकर्ता आक्रोशित नजर आए. हालांकि अफसरों ने किसी तरह उन्हें समझाकर शांत करा दिया. जिला कार्यवाहक अध्यक्ष कांग्रेस नेता योगेश सराफ ने कहा कि पुलिस का ये बर्ताव लोकतंत्र को परिभाषित नहीं करता. सरकार पुलिस का गलत इस्तेमाल कर रही है, हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. दीपेश पटेरया ने प्रदेश सरकार की कार्यशैली की तीखी आलोचना की और खराब कानून व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया.

Last Updated : Oct 3, 2020, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.