दमोह। किसानों की समस्याओं को उजागर करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. इस दौरान बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जलाया गया. साथ ही कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
कांग्रेस के प्रदर्शन में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में किसान परेशान हैं. अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों की राहत राशि दिलाने के नाम पर पटवारी से लेकर अधिकारी शोषण करने में जुटे हुए हैं. किसानों के विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से झूठा प्रचार किया जा रहा है, जिसका लाभ वास्तविक रूप से किसानों को नहीं मिल रहा है.
कांग्रेस नेता दिपेश पटेरिया के आह्वान पर 9 अक्टूबर यानी शुक्रवार को बस स्टैंड पर जुटे कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए कहा, प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जो किसानों के साथ अन्याय कर रही है. वहीं किसानों की फसल खराब होने पर लाभ नहीं दिला रही है. इसके अलावा अधिकारियों पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन ने कहा कि, एक तरफ तो बीजेपी अपने आप को किसान हितैषी बताती है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश का किसान दिनों-दिन कर्ज के बोझ तले दबता जा रहा है. सूखा राहत से लेकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर बीजेपी सरकार किसानों का मजाक बना रही है.