दमोह। चुनाव के साथ राजनीतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जहां कांग्रेस बीजेपी नेताओं पर बाहरी होने का आरोप लगा रही है, तो वहीं कांग्रेस ने एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाए हैं. मंत्री हर्ष यादव ने 'मामा-मामी' पर भी तंज कसा है.
कमलनाथ सरकार के मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल पर वार करते हुए कहा कि वो इस क्षेत्र के नहीं हैं, बाहरी हैं. बीजेपी बुंदेलखंड में बाहरी लोगों से चुनाव लड़ा रही है. इस पर पलटवार करते हुए प्रहलाद पटेल ने कहा कि क्या हर्ष यादव तय करेंगे कि बुंदेलखंड की सीमाएं कहां तक है. कौन बाहरी है कौन स्थानीय है, यह उन्हें तय नहीं करना है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी
साधना सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि मामा-मामी को जहां जाना चाहिए, वह वहां जरूर पहुंच जाएंगे.
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक ने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए बोला कि उस हमले में एक मच्छर तक नहीं मारा गया, बीजेपी पूरे देश में भ्रम फैला रही है.