ETV Bharat / state

नोट खरीदेगा वोट! दमोह में मंत्री की कार में मिले करोड़ों ! कांग्रेस का बवाल - कांग्रेस का बीजपी पर आरोप

दमोह में वोटिंग से एक दिन पहले फिर बड़ा नाटक हो गया. कांग्रेस ने बीजेपी पर नोट बांटने का आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के मंत्री की गाड़ी से पैसे और शराब बांटी जा रही थी.कांग्रेस ने इसकी जांच की मांग की है.

cong alleges bjp
दमोह में मंत्री की कार में मिले करोड़ों !
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:36 PM IST

दमोह उपचुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी में फिर ठन गई है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की गाड़ी से करोड़ों रुपए बांटे जा रहे हैं. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

हंगामा है क्यों बरपा: वोटिंग से एक दिन पहले फुलऑन ड्रामा

नोट के बदले वोट !

वोटिंग से एक दिन पहले दमोह फिर गर्मा गया है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर पैसे और शराब बांटने का आरोप लगाया है. अजय टंडन का आरोप है कि श्यामनगर के क्लब हाउस में मंत्री पैसे और शराब बांट रहे थे. वहां मंत्री की गाड़ी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देखी. जब उन्होंने गाड़ी खोलने की मांग की, तो वहां हंगामा हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी टंडन का आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डंडे के जोर पर भगा दिया और उस गाड़ी को वहां से सुरक्षित बाहर निकलवा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने पूरे मामले में जांच की मांग की है.

कांग्रेस का आरोप, नोट से वोट खरीदने की कोशिश कर रही बीजेपी

पैसों में बिकेगा लोकतंत्र?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि दमोह में पैसों का नंगा नाच चल रहा है. धन बल की राजनीति ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. बीजेपी पैसों के बल पर लोकतंत्र को खरीदने की कोशिश कर रही है.

उपचुनाव: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी पर जन'मत' बेचने का लगाया आरोप

'हार की हताशा'

कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हार की हताशा बताया है. वीडी शर्मा ने कहा, कि कांग्रेस को आभास हो गया है कि वो हार रही है. इसलिए वो नाटक कर रहे हैं. हार के डर से वो शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी चुनाव आयोग आयोग से मांग करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई हो.

बीजेपी का पलटवार, ये कांग्रेस की हार की हताशा है

आखिर क्लब हाउस के बाहर हुआ क्या था ?

विधानसभा उपचुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पहले रुपए बांटने और बाहरी लोगों के दमोह में होने को लेकर एक बड़ा हंगामा मच गया. श्याम नगर में क्लब हाउस के बाहर मध्यप्रदेश शासन का एक सरकारी इनोवा कार खड़ी थी. कांग्रेसियों का आरोप है कि इसकी सीट कवर के बैग में नोटों की गड्डियां रखी हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उनका आरोप है कि बीजेपी वोटिंग से एक दिन पर नोट और शऱाब बांट रही है. इसकी जांच हो.

हंगामे के बाद SDM पर फेंकी चूड़ियां

कांग्रेस का आरोप है कि वो कार नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की है. इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा शुरु कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही SDM, एडिशनल SP, TI सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गए. कांग्रेस के बढ़ते हंगामे को देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. कांग्रेस नेता बार-बार कार की तलाशी की मांग करने लगे, लेकिन कार की तलाशी नहीं ली गई. इस दौरान कई बार पुलिस की कांग्रेस नेताओं से तीखी झड़प हुई. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ से चूड़ियां निकालकर कार में बैठे SDM पर फेंक दी.

दमोह उपचुनाव से एक दिन पहले कांग्रेस और बीजेपी में फिर ठन गई है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की गाड़ी से करोड़ों रुपए बांटे जा रहे हैं. मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धनबल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

हंगामा है क्यों बरपा: वोटिंग से एक दिन पहले फुलऑन ड्रामा

नोट के बदले वोट !

वोटिंग से एक दिन पहले दमोह फिर गर्मा गया है. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने बीजेपी नेता और सरकार में मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर पैसे और शराब बांटने का आरोप लगाया है. अजय टंडन का आरोप है कि श्यामनगर के क्लब हाउस में मंत्री पैसे और शराब बांट रहे थे. वहां मंत्री की गाड़ी भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देखी. जब उन्होंने गाड़ी खोलने की मांग की, तो वहां हंगामा हो गया. कांग्रेस प्रत्याशी टंडन का आरोप है कि पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डंडे के जोर पर भगा दिया और उस गाड़ी को वहां से सुरक्षित बाहर निकलवा दिया. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने पूरे मामले में जांच की मांग की है.

कांग्रेस का आरोप, नोट से वोट खरीदने की कोशिश कर रही बीजेपी

पैसों में बिकेगा लोकतंत्र?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. कमलनाथ ने कहा कि दमोह में पैसों का नंगा नाच चल रहा है. धन बल की राजनीति ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. बीजेपी पैसों के बल पर लोकतंत्र को खरीदने की कोशिश कर रही है.

उपचुनाव: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी पर जन'मत' बेचने का लगाया आरोप

'हार की हताशा'

कांग्रेस के इन आरोपों को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने हार की हताशा बताया है. वीडी शर्मा ने कहा, कि कांग्रेस को आभास हो गया है कि वो हार रही है. इसलिए वो नाटक कर रहे हैं. हार के डर से वो शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी चुनाव आयोग आयोग से मांग करती है कि कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई हो.

बीजेपी का पलटवार, ये कांग्रेस की हार की हताशा है

आखिर क्लब हाउस के बाहर हुआ क्या था ?

विधानसभा उपचुनाव के मतदान के ठीक एक दिन पहले रुपए बांटने और बाहरी लोगों के दमोह में होने को लेकर एक बड़ा हंगामा मच गया. श्याम नगर में क्लब हाउस के बाहर मध्यप्रदेश शासन का एक सरकारी इनोवा कार खड़ी थी. कांग्रेसियों का आरोप है कि इसकी सीट कवर के बैग में नोटों की गड्डियां रखी हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे. उनका आरोप है कि बीजेपी वोटिंग से एक दिन पर नोट और शऱाब बांट रही है. इसकी जांच हो.

हंगामे के बाद SDM पर फेंकी चूड़ियां

कांग्रेस का आरोप है कि वो कार नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की है. इसके बाद कांग्रेसियों ने हंगामा शुरु कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही SDM, एडिशनल SP, TI सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गए. कांग्रेस के बढ़ते हंगामे को देखकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. कांग्रेस नेता बार-बार कार की तलाशी की मांग करने लगे, लेकिन कार की तलाशी नहीं ली गई. इस दौरान कई बार पुलिस की कांग्रेस नेताओं से तीखी झड़प हुई. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ से चूड़ियां निकालकर कार में बैठे SDM पर फेंक दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.