ETV Bharat / state

किराना दुकान पर वाणिज्यकर टीम का छापा, 4 लाख की बकाया वसूली, व्यापारियों में हड़कंप

दमोह के हटा नगर में वाणिज्यकर विभाग सतना और सागर की एंटी विजन ब्यूरो टीम ने, शहर की अन्नपूर्णा किराना फर्म व्यवसायी की दुकान में छापामार कार्रवाई कर, बकाया टैक्स की राशि वसूल की है.

Commercial team raided grocery store in damoh
दमोह में किराना दुकान छापा
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 11:54 AM IST

दमोह। हटा में वाणिज्यकर विभाग सतना और सागर की एंटीविजन ब्यूरो की टीम ने नगर की प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा किराना फर्म व्यवसायी की दुकान में छापामार कार्रवाई कर सामानों के दस्तावेजों को जब्त किया है. लंबे समय से टीम को व्यवसायी के टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर किराना व्यापारी की दुकान में दबिश देकर ये कार्रवाई की गई है.

दमोह में किराना दुकान छापा

यही नहीं जीएसटी की चोरी की अधिकारियों को भी लगातार मिल रही थी. इसी कड़ी में राज्यकर कमिश्नर के निर्देश पर सोमवार की दोपहर से वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों की टीम हटा पहुंची. टीम ने जांच के बाद पंचनामा कार्रवाई कर पेनाल्टी सहित बकाया टैक्स की राशि भी वसूली. वहीं शहर में वाणिज्यकर अधिकारियों के दुकानों में अचानक कार्रवाई करने से व्यापारियों में हडकंप मच गया.

टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर पेनाल्टी और बकाया टेक्स की राशि वसूलते हुए लगभग 4 लाख तीन हजार रुपए किराना व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल से जमा करावाएं हैं. बता दें, कि शहर में कई व्यापारियों ने जीएसटी के तहत पंजीयन नहीं कराया है. नियमानुसार सभी पंजीकृत व्यवसायियों को हर हाल में जीएसटी रिटर्न दाखिल करना है. इसके अलावा उन्हें सामानों के क्रय-विक्रय की जानकारी बिल सहित देना अनिवार्य है, लेकिन फिर भी कुछ व्यापारी जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे थे.

दमोह। हटा में वाणिज्यकर विभाग सतना और सागर की एंटीविजन ब्यूरो की टीम ने नगर की प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा किराना फर्म व्यवसायी की दुकान में छापामार कार्रवाई कर सामानों के दस्तावेजों को जब्त किया है. लंबे समय से टीम को व्यवसायी के टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर किराना व्यापारी की दुकान में दबिश देकर ये कार्रवाई की गई है.

दमोह में किराना दुकान छापा

यही नहीं जीएसटी की चोरी की अधिकारियों को भी लगातार मिल रही थी. इसी कड़ी में राज्यकर कमिश्नर के निर्देश पर सोमवार की दोपहर से वाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों की टीम हटा पहुंची. टीम ने जांच के बाद पंचनामा कार्रवाई कर पेनाल्टी सहित बकाया टैक्स की राशि भी वसूली. वहीं शहर में वाणिज्यकर अधिकारियों के दुकानों में अचानक कार्रवाई करने से व्यापारियों में हडकंप मच गया.

टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर पेनाल्टी और बकाया टेक्स की राशि वसूलते हुए लगभग 4 लाख तीन हजार रुपए किराना व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल से जमा करावाएं हैं. बता दें, कि शहर में कई व्यापारियों ने जीएसटी के तहत पंजीयन नहीं कराया है. नियमानुसार सभी पंजीकृत व्यवसायियों को हर हाल में जीएसटी रिटर्न दाखिल करना है. इसके अलावा उन्हें सामानों के क्रय-विक्रय की जानकारी बिल सहित देना अनिवार्य है, लेकिन फिर भी कुछ व्यापारी जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे थे.

Intro:किराना दुकान पर बाणिज्यकर टीम का छापा,व्यापारियों में हड़कंप
सतना एंटीबिजन ब्यूरो की टीम ने पेनाल्टी सहित बकाया राशि बसूली 
वाणिज्यकर विभाग की छापेमारी से व्यापारियों में भय का माहौल

एंकर/- हटा नगर में वाणिज्यकर विभाग सतना और सागर से आई एंटीबिजन ब्यूरो की टीम ने नगर की प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा किराना फर्म व्यवसायी की दुकान में छापामार कार्रवाई कर सामानों के दस्तावेजो को जब्त किया है/लबे समय से टीम को टैक्स चोरी की शिकायत मिल रही थी/ जिस पर किराना व्यापारी की दुकान में दबिश देकर यह कार्यवाही की गई है/ टीम ने जाच के बाद पंचनामा कार्रवाई कर पेनाल्टी सहित बकाया टेक्स की राशी भी बसूली/वही शहर में बाणिज्यकर अधिकारियों के दुकानोंं में अचानक कार्रवाई करने से व्यापारियोंं में हडक़ंप मच गया है।




Body:विओ/- बताया गया है कि नगर में कई व्यापारियों ने जीएसटी के तहत पंजीयन कराया है/ नियमानुसार सभी पंजीकृत व्यवसायियों को हर हाल में जीएसटी रिटर्न दाखिल करना है/ इसके अलावा उन्हें सामानों के क्रय-विक्रय की जानकारी बिल समेत प्रस्तुत करना अनिवार्य है/लेकिन देखा गया कि कुछ व्यापारी जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं कर रहे थे/ यही नही जीएसटी की चोरी की खबर भी संभाग के अधिकारियों को भी लगातार मिल रही थी/इसी कड़ी में राज्यकर कमिश्नर के निर्देश पर सोमबार की दोपहर से बाणिज्यकर विभाग के अधिकारियों की टीम हटा पहुंची/

बाईट/- एसके साकते (बाणिज्यकर टीम अधिकारी)Conclusion:विओ/- प्लानिंग के अनुसार टीम ने मंदिर मस्जिद चोराहे के पास स्थित अन्नपूर्णा किराना दुकान भंडार में दबिश दी/ एंटी बिजन ब्यूरो की टीम के अधिकारी नवीन दुबे,एस के साकते सेलटेक्स ऑफिसर के नेतृत्व में सामानों की विवरणी मिलान कर आवश्यक दस्तावेज को जब्त किया है/टीम के सदस्यों ने दस्तावेजोंं की बारिकी से जांच-पड़ताल की/यह कार्यवाही धारा 67 के तहत की गई है/ दस्ताबेजो की जांच करने  के बाद टीम ने पंचनामा कार्रवाई कर पेनाल्टी और बकाया टेक्स की राशी बसूलते हुए चार लाख तीन हजार कुछ रुपए किराना व्यापारी नरेंद्र अग्रवाल से जमा कराये हैं/बाणिज्यकर अधिकारियों की अचानक छापामार कार्रवाई से व्यवसायियों में हडक़ंप मच गया है/कार्यवाही के दौरान देखा गया की शहर के कुछ बड़े व्यापारी दिनभर अधिकारियों की टोह लेते रहे/ वे अपने गोदाम में पड़े अतिरिक्त सामानोंं और दस्तावेजों को भी इधर-उधर से करते नजर आए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.