ETV Bharat / state

जबेरा सिग्रामपुर के पुरातात्विक स्थानों का कलेक्टर ने किया दौरा, दिए जरूरी दिशा निर्देश - संग्रामपुर

दमोह जिले में स्थित सभी पुरातात्विक धरोहरों को सुरक्षित करने के लिए बुधवार को कलेक्टर तरुण राठी ने सिंगौरगढ़ किले का दौरा किया और केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के निर्देश पर बनी कार्ययोजना पर अमल करने की बात कही.

collector visited the archaeological sites of Jabera Sigrampur in damoh
पुरातात्विक स्थानों का कलेक्टर ने किया दौरा
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 8:55 PM IST

दमोह। जिले के पुरातात्विक घरोहरों को संरक्षित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के निर्देश के बाद जिला प्रशासन इस काम में लग गया है. बुधवार को कलेक्टर तरुण राठी ने पुरातत्व विभाग की टीम के साथ सिंगौरगढ़ किले का दौरा किया और केंद्रीय पर्यटन मंत्री के निर्देश पर बनी कार्ययोजना पर अमल अमल करने की बात कही.

दौरे में कलेक्टर तरुण राठी ने संग्रामपुर के घने जंगलों के मध्य स्थित गोंडवाना साम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती का प्राचीन किला और उससे जुड़े प्राचीन स्थलों को पुरातत्विक स्थानों का भ्रमण किया और उनके अतिशीघ्र पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए.

collector visited the archaeological sites of Jabera Sigrampur in damoh
निधान कुंड जल प्रपात का भ्रमण

इन कामों के लिए दिए निर्देश

  • बड़ा राजा दलपत शाह की समाधि स्थल सिग्रामपुर के पूर्व दिशा में चबूतरा का निर्माण कार्य
  • रानी दुर्गावती के पवित्र पूजास्थल मड़िया के पांचो मड़िया का निर्माण कार्य
  • महादेव भरका कुंड के नीचे सीढ़ियों का निर्माण कार्य

भैंसा रेस्ट हाउस में आराम करने के बाद पूरी टीम सिंगौरगढ़ किला पहुंची, जहां अधिकारी करीब एक किमी दूर पैदल चलकर गए. यहां उन्होंने हाथी दरवाजा किले की प्राचीन दीवार के अलावा परिसर में बने हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर ने किले में क्षतिग्रस्त मूर्तियों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए.

collector visited the archaeological sites of Jabera Sigrampur in damoh
सिंगौरगढ़ किला के मंदिर का भ्रमण

इनका होगा जीर्णोद्धार

  • किले के नीचे बना हाथी दरवाजा पुनर्निर्माण
  • किले की प्राचीन दीवार की मरम्मत
  • किले में स्थित रानी महल, प्राकृतिक तालाब की मरम्मत

इन सब के अलावा टीम ने निधान कुंड जल प्रपात का भ्रमण किया, जहां तालाब बांधने के साथ दोनों बीच मे दो स्टॉप डैम बनाने और निधान कुंड के नीचे तिल गुआ तालाब को फिरक बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर तरुण राठी के साथ अधिकारियों के अलावा इलाके के लोग और समाजसेवी मुलायमचन्द जैन भी रहे. जिन्होंने टीम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई.

collector visited the archaeological sites of Jabera Sigrampur in damoh
भरका कुंड का भ्रमण

बता दें जबेरा सिग्रामपुर को पर्यटन के नक्शे में बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे.

दमोह। जिले के पुरातात्विक घरोहरों को संरक्षित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के निर्देश के बाद जिला प्रशासन इस काम में लग गया है. बुधवार को कलेक्टर तरुण राठी ने पुरातत्व विभाग की टीम के साथ सिंगौरगढ़ किले का दौरा किया और केंद्रीय पर्यटन मंत्री के निर्देश पर बनी कार्ययोजना पर अमल अमल करने की बात कही.

दौरे में कलेक्टर तरुण राठी ने संग्रामपुर के घने जंगलों के मध्य स्थित गोंडवाना साम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती का प्राचीन किला और उससे जुड़े प्राचीन स्थलों को पुरातत्विक स्थानों का भ्रमण किया और उनके अतिशीघ्र पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए.

collector visited the archaeological sites of Jabera Sigrampur in damoh
निधान कुंड जल प्रपात का भ्रमण

इन कामों के लिए दिए निर्देश

  • बड़ा राजा दलपत शाह की समाधि स्थल सिग्रामपुर के पूर्व दिशा में चबूतरा का निर्माण कार्य
  • रानी दुर्गावती के पवित्र पूजास्थल मड़िया के पांचो मड़िया का निर्माण कार्य
  • महादेव भरका कुंड के नीचे सीढ़ियों का निर्माण कार्य

भैंसा रेस्ट हाउस में आराम करने के बाद पूरी टीम सिंगौरगढ़ किला पहुंची, जहां अधिकारी करीब एक किमी दूर पैदल चलकर गए. यहां उन्होंने हाथी दरवाजा किले की प्राचीन दीवार के अलावा परिसर में बने हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर ने किले में क्षतिग्रस्त मूर्तियों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए.

collector visited the archaeological sites of Jabera Sigrampur in damoh
सिंगौरगढ़ किला के मंदिर का भ्रमण

इनका होगा जीर्णोद्धार

  • किले के नीचे बना हाथी दरवाजा पुनर्निर्माण
  • किले की प्राचीन दीवार की मरम्मत
  • किले में स्थित रानी महल, प्राकृतिक तालाब की मरम्मत

इन सब के अलावा टीम ने निधान कुंड जल प्रपात का भ्रमण किया, जहां तालाब बांधने के साथ दोनों बीच मे दो स्टॉप डैम बनाने और निधान कुंड के नीचे तिल गुआ तालाब को फिरक बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर तरुण राठी के साथ अधिकारियों के अलावा इलाके के लोग और समाजसेवी मुलायमचन्द जैन भी रहे. जिन्होंने टीम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई.

collector visited the archaeological sites of Jabera Sigrampur in damoh
भरका कुंड का भ्रमण

बता दें जबेरा सिग्रामपुर को पर्यटन के नक्शे में बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे.

Intro:सिंगौरगढ़ किले सहित अन्य स्थलों को सुरक्षित करने कलेक्टर ने किया दौरा

केंद्रीय पर्यटनमंत्री के निर्देश पर बनी कार्ययोजना पर अमल

जबेरा-पर्यटन के नक्शे पर दमोह जिले के जबेरा- सिग्रामपुर क्षेत्र का नाम शीघ्र उभरकर सामने आएगा। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री पहलाद पटेल द्वारा जबेरा ब्लॉक के संग्रामपुर के घने जंगलों के मध्य स्थित गोंडवाना साम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती का प्राचीन किला एवं उससे जुड़े प्राचीन स्थलों को पुरातत्व विभाग द्वारा पुनर्जीवित कर निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में विगत दिनों जिला मुख्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीयमंत्री पहलाद पटेल द्वारा जिला प्रशासन एवं पुरातत्व विभाग को दिए गए निर्देशों पर अमल होना प्रारंभ हो गया है। ऐतिहासिक धरोहर सिंगौरगढ़ किले एवं आसपास स्थलों को संरक्षित करने कार्ययोजना के अनुरूप कलेक्टर राठी एवं पुरातत्व विभाग की टीम ने बुधवार को मकर सक्रांति के दिन जिले के अधिकारियों के साथ सिग्रामपुर, सिंगौरगढ़ एवं आसपास के स्थलों का दौरा कर स्थलों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत आदि कार्य शीघ्र कराने दिशा निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्टर राठी एवं पुरातत्व विभाग के आला अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत सर्वप्रथम गिरी दर्शन वाच टावर रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने सिंगौर गढ़ किले एवं आसपास के क्षेत्रों की जानकारी वन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से एकत्रित की। कलेक्टर श्री राठी ने ऐतिहासिक धरोहर एवं क्षेत्र से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए क्षेत्र के जानकार समाजसेवी मुलायम चंद जैन एव अधिकारियों के साथ रानी दुर्गावती प्रतिमास्थल पहुचे। तिलगुआ तिराहे में पार्क विकसित करने और पार्क के अंदर प्राचीनकुआ की मरम्मत कार्य करने निर्देशित किया।वही
राजा बड़ा राजा दलपत शाह की समाधिस्थल सिग्रामपुर के पूर्व दिशा में चबूतरा का निर्माण कार्य करने,इसके बाद
रानी दुर्गावती के पवित्र पूजास्थल मड़िया पहुचे। जहाँ पांचो मड़िया का निर्माण कार्य एव महादेव भरका कुंड के नीचे सीढ़ियों के निर्माण कार्य पुरात्व विभाग द्वारा कराने एव स्थल पहुच मार्ग वनविभाग द्वारा निर्माण कार्य करने निर्देशित किया।
भैंसा रेस्ट में भोजन उपरांत सिंगौरगढ़ किला पहुचे।जहाँ किले के नीचे हाथी दरवाजा पुनर्निर्माण एव किले की प्राचीन दीवार जो एक पहाड़ से दूसरे जोड़ती है की मरम्मत कराने भी निर्देशित किया।वही कलेक्टर आला अधिकारियों के साथ ऊपर पहाड़ करीब एक किमी दूर पैदल चलकर गए।
जहाँ किले में स्थित रानी महल,प्राकृतिक तालाब जिसमे राजा रानी नहाते थे एव क्षतिग्रस्त प्राचीन मंदिर को देखा। जिसमे रखी खंडित प्रतिमाओं को सुरक्षित एव मंदिर पुनर्निर्माण कराने निर्देशित किया।प्राचीन किले में दो मंदिर हनुमान जी एव ऊपर किले में गणेश मंदिर निर्माण करने एव
किले के मध्य स्थित तालाब की मरम्मत करने,
निधान कुंड जल प्रपात में बारह माह प्रपात चालू रखने, ऊपर पहाड़ के गुररहा के दोनों तालाब बांधने साथ दोनों बीच मे दो स्टॉप डेम बनाने एव निधान कुंड के नीचे तिल गुआ तालाब पीरी कगार का तालाब बनाने हेतु निर्देश दिये।इस तालाब से जंगल के वन्यजीवों को पानी उपलब्ध होगा। वही सिग्रामपुर ग्राम का वाटर लेबिल बढेगा।एव सिचाई के पानी उपलब्ध होगा।भ्रमण दौरान कलेक्टर राठी को सिग्रामपुर को स्थानीय समाजसेवी मुलायमचन्द जैन ने आगे आकर किले एव प्राचीन मंदिरों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई।
कलेक्टर राठी के साथ सागर पुरातत्व अधिकारी राहुल तिवारी, जिला पंचायत सीईओ,डीएफओ, एसडीओ फारेस्ट,रेंजर भगवान सिंह,सेंचुरी रेंजर ,तहसीलदार, जनपद सीईओ,बड़ी संख्या पुरातत्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।Body:सिंगौरगढ़ किले सहित अन्य स्थलों को सुरक्षित करने कलेक्टर ने किया दौरा

केंद्रीय पर्यटनमंत्री के निर्देश पर बनी कार्ययोजना पर अमल

जबेरा-पर्यटन के नक्शे पर दमोह जिले के जबेरा- सिग्रामपुर क्षेत्र का नाम शीघ्र उभरकर सामने आएगा। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री पहलाद पटेल द्वारा जबेरा ब्लॉक के संग्रामपुर के घने जंगलों के मध्य स्थित गोंडवाना साम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती का प्राचीन किला एवं उससे जुड़े प्राचीन स्थलों को पुरातत्व विभाग द्वारा पुनर्जीवित कर निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में विगत दिनों जिला मुख्यालय पर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीयमंत्री पहलाद पटेल द्वारा जिला प्रशासन एवं पुरातत्व विभाग को दिए गए निर्देशों पर अमल होना प्रारंभ हो गया है। ऐतिहासिक धरोहर सिंगौरगढ़ किले एवं आसपास स्थलों को संरक्षित करने कार्ययोजना के अनुरूप कलेक्टर राठी एवं पुरातत्व विभाग की टीम ने बुधवार को मकर सक्रांति के दिन जिले के अधिकारियों के साथ सिग्रामपुर, सिंगौरगढ़ एवं आसपास के स्थलों का दौरा कर स्थलों के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत आदि कार्य शीघ्र कराने दिशा निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्टर राठी एवं पुरातत्व विभाग के आला अधिकारी भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत सर्वप्रथम गिरी दर्शन वाच टावर रेस्ट हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने सिंगौर गढ़ किले एवं आसपास के क्षेत्रों की जानकारी वन एवं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों से एकत्रित की। कलेक्टर श्री राठी ने ऐतिहासिक धरोहर एवं क्षेत्र से जुड़ी विशेष जानकारी के लिए क्षेत्र के जानकार समाजसेवी मुलायम चंद जैन एव अधिकारियों के साथ रानी दुर्गावती प्रतिमास्थल पहुचे। तिलगुआ तिराहे में पार्क विकसित करने और पार्क के अंदर प्राचीनकुआ की मरम्मत कार्य करने निर्देशित किया।वही
राजा बड़ा राजा दलपत शाह की समाधिस्थल सिग्रामपुर के पूर्व दिशा में चबूतरा का निर्माण कार्य करने,इसके बाद
रानी दुर्गावती के पवित्र पूजास्थल मड़िया पहुचे। जहाँ पांचो मड़िया का निर्माण कार्य एव महादेव भरका कुंड के नीचे सीढ़ियों के निर्माण कार्य पुरात्व विभाग द्वारा कराने एव स्थल पहुच मार्ग वनविभाग द्वारा निर्माण कार्य करने निर्देशित किया।
भैंसा रेस्ट में भोजन उपरांत सिंगौरगढ़ किला पहुचे।जहाँ किले के नीचे हाथी दरवाजा पुनर्निर्माण एव किले की प्राचीन दीवार जो एक पहाड़ से दूसरे जोड़ती है की मरम्मत कराने भी निर्देशित किया।वही कलेक्टर आला अधिकारियों के साथ ऊपर पहाड़ करीब एक किमी दूर पैदल चलकर गए।
जहाँ किले में स्थित रानी महल,प्राकृतिक तालाब जिसमे राजा रानी नहाते थे एव क्षतिग्रस्त प्राचीन मंदिर को देखा। जिसमे रखी खंडित प्रतिमाओं को सुरक्षित एव मंदिर पुनर्निर्माण कराने निर्देशित किया।प्राचीन किले में दो मंदिर हनुमान जी एव ऊपर किले में गणेश मंदिर निर्माण करने एव
किले के मध्य स्थित तालाब की मरम्मत करने,
निधान कुंड जल प्रपात में बारह माह प्रपात चालू रखने, ऊपर पहाड़ के गुररहा के दोनों तालाब बांधने साथ दोनों बीच मे दो स्टॉप डेम बनाने एव निधान कुंड के नीचे तिल गुआ तालाब पीरी कगार का तालाब बनाने हेतु निर्देश दिये।इस तालाब से जंगल के वन्यजीवों को पानी उपलब्ध होगा। वही सिग्रामपुर ग्राम का वाटर लेबिल बढेगा।एव सिचाई के पानी उपलब्ध होगा।भ्रमण दौरान कलेक्टर राठी को सिग्रामपुर को स्थानीय समाजसेवी मुलायमचन्द जैन ने आगे आकर किले एव प्राचीन मंदिरों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई।
कलेक्टर राठी के साथ सागर पुरातत्व अधिकारी राहुल तिवारी, जिला पंचायत सीईओ,डीएफओ, एसडीओ फारेस्ट,रेंजर भगवान सिंह,सेंचुरी रेंजर ,तहसीलदार, जनपद सीईओ,बड़ी संख्या पुरातत्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.