दमोह। जिले के पुरातात्विक घरोहरों को संरक्षित करने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल के निर्देश के बाद जिला प्रशासन इस काम में लग गया है. बुधवार को कलेक्टर तरुण राठी ने पुरातत्व विभाग की टीम के साथ सिंगौरगढ़ किले का दौरा किया और केंद्रीय पर्यटन मंत्री के निर्देश पर बनी कार्ययोजना पर अमल अमल करने की बात कही.
दौरे में कलेक्टर तरुण राठी ने संग्रामपुर के घने जंगलों के मध्य स्थित गोंडवाना साम्राज्ञी वीरांगना रानी दुर्गावती का प्राचीन किला और उससे जुड़े प्राचीन स्थलों को पुरातत्विक स्थानों का भ्रमण किया और उनके अतिशीघ्र पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए.
इन कामों के लिए दिए निर्देश
- बड़ा राजा दलपत शाह की समाधि स्थल सिग्रामपुर के पूर्व दिशा में चबूतरा का निर्माण कार्य
- रानी दुर्गावती के पवित्र पूजास्थल मड़िया के पांचो मड़िया का निर्माण कार्य
- महादेव भरका कुंड के नीचे सीढ़ियों का निर्माण कार्य
भैंसा रेस्ट हाउस में आराम करने के बाद पूरी टीम सिंगौरगढ़ किला पहुंची, जहां अधिकारी करीब एक किमी दूर पैदल चलकर गए. यहां उन्होंने हाथी दरवाजा किले की प्राचीन दीवार के अलावा परिसर में बने हनुमान मंदिर का निरीक्षण किया. जहां कलेक्टर ने किले में क्षतिग्रस्त मूर्तियों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए.
इनका होगा जीर्णोद्धार
- किले के नीचे बना हाथी दरवाजा पुनर्निर्माण
- किले की प्राचीन दीवार की मरम्मत
- किले में स्थित रानी महल, प्राकृतिक तालाब की मरम्मत
इन सब के अलावा टीम ने निधान कुंड जल प्रपात का भ्रमण किया, जहां तालाब बांधने के साथ दोनों बीच मे दो स्टॉप डैम बनाने और निधान कुंड के नीचे तिल गुआ तालाब को फिरक बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर तरुण राठी के साथ अधिकारियों के अलावा इलाके के लोग और समाजसेवी मुलायमचन्द जैन भी रहे. जिन्होंने टीम की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई.
बता दें जबेरा सिग्रामपुर को पर्यटन के नक्शे में बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने पिछले दिनों जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए थे.