दमोह। दमोह आधा-आधा बाजार खोले जाने से नाराज व्यापारियों के अल्टीमेटम दिया था कि वे कल से बाजार खोल लेंगे. जिसके बाद अब कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह से चर्चा की. जिसमें उन्होंने दमोह के हालातों से अवगत कराया और व्यापारियों की समस्याओं पर बातचीत की. इस बातचीत के बाद प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है.
बाजार खोलने पर विवाद, कांग्रेस विधायक ने किया बैठक का बहिष्कार, तानाशाही फरमान सुनाने का आरोप
गाइडलाइन का करना होगा पालन
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट एस कृष्ण चैतन्य ने इस संबंध में बताया अत्यावश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा प्राथमिकता पर सर्विस सेंटर की दुकानें और दूसरी दुकानें अब 100% खोली जा सकेंगी. लेकिन मध्य प्रदेश राज्य शासन की जो गाइडलाइन जारी की है उसका पालन अनिवार्य होगा.