दमोह। जिले के तीर्थ क्षेत्र बांदकपुर में सड़क के किनारे चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति से मुख्यमंत्री ने न केवल बांदकपुर आने का वादा किया, बल्कि वचन भी दिया कि जब भी वह बांदकपुर आएंगे तो जागेश्वर नाथ के दर्शन तो करेंगे ही, उसकी दुकान पर आकर चाय भी पीएंगे.
योजनाओं की हकीकत जानी
दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बांदकपुर में चाय की गुमटी चलाने वाले रामचरन रैकवार से वर्चुअल बात की. वहीं उसके काम धंधे के बारे में जानकारी ली. जमीनी स्तर पर सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं की हकीकत जानने के तहत सीएम ने वर्चुअल मीटिंग कर रामचरण और उसके परिवार से बात की. रामचरन रैकवार ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसने आजीविका मिशन से पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार रुपए का ऋण लिया था. उस ऋण से उसने चाय की दुकान व्यवस्थित तरीके से खोली तथा उसमें चाय बिस्किट के अलावा अन्य सामग्री भी बेचने के लिए रख ली. जिससे उसकी आय वृद्धि हुई है.
आठ मिनट तक की बात
लाभार्थी ने बताया कि उसकी पत्नी मंजू रैकवार एकता स्व सहायता समूह आजीविका मिशन में जुड़ी हुई है. उन्होंने समूह से 6 हजार का ऋण लिया है तथा सिलाई का काम प्रारंभ किया है. मुख्यमंत्री ने जब परिवार के अन्य सदस्यों की जानकारी ली तो रामचरन ने बताया कि सबसे बड़ा बेटा स्नातक प्रथम वर्ष, बेटी दसवीं कक्षा में पढ़ती है और सबसे छोटा बेटा सातवीं कक्षा में पढ़ता है. मुख्यमंत्री ने रामचरण के रोचक संवाद की तारीफ की और उसकी आग्रह पर बांदकपुर स्थित दुकान पर चाय पीने का वचन भी दिया. सीएम ने करीब आठ मिनट तक रामचरन से बात की.