दमोह। जिले में लगातार हो रही बारिश अब जानलेवा साबित हो रही है. एक तरफ जहां ग्रामीण इलाकों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, वहीं हैजा जैसी भयानक बीमारी भी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है. जिले के पथरिया जनपद अंतर्गत एक सप्ताह में 20 वर्षीय भानु लोधी और बुजुर्ग गोकुल घोसी की मौत हो गई और दो दर्जन लोग अभी भी इस बीमारी से पीड़ित हैं.
लोगों ने बताया कि मृतकों को अचानक पेट दर्द और उल्टी-दस्त शुरू हो गए और जब तक उन्हें इलाज मिल पाता उन्होने दम तोड़ दिया. गांवों में बिगड़ते हालातों की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रीय हो गया और गांवों में कैम्प लगाकर लोगों का इलाज शुरू कर दिया.
जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है. अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए किसी भी तरह की शारीरिक पीड़ा होने पर बिना लापरवाही बरते तुरंत चिकित्सक से इलाज कराना चाहिए.