दमोह। जिले के सगौनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले परस्वाहा गांव में रविवार सुबह एक चीतल जंगल से भटक कर गांव की सीमा में पहुंच गया. जैसे ही कुत्तों ने चीतल को देखा तो उसके पीछे लग गए. अपनी जान बचाते हुए चीतल गांव की गलियों में उछलता-कूदता गांव में लोगों के बीच पहुंच गया. जहां कुछ लोगों ने चीतल की जान खतरे में देख उसे एक कमरे में बंद कर दिया और इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी.
वहीं वन्य प्राणी के रहवासी इलाके में होने की जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम ने मौका स्थल पहुंच गई और चीतल को मशक्कत के बाद कमरे से सकुशल निकालकर अपने कब्जे में लिया. रेंजर और वनकर्मियों की टीम वाहन की मदद से चीतल को खेड़ार बीट के कूप क्रमांक 10 पहुंची. जहां पर जंगल में चीतल को सुरक्षित छोड़ दिया.
करंट लगा कर चीतल का शिकार, मांस के साथ 9 आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चीतल स्वस्थ था. सिर्फ कुत्तों ने उसे खदेड़ा, इस वजह से डरकर गांव के एक घर में घुस गया था. यदि समय रहते चीतल को कुत्तों के चंगुल से नहीं बचाया जाता तो कुत्ते उसे नुकसान पहुंचा सकते थे.