दमोह। आजादी के महानायक चंद्रशेखर आजाद के पड़पोते अमित आजाद एक कार्यक्रम में शामिल होने दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए घेरा. वहीं केंद्र सरकार को ये नसीहत भी दी कि वह नागरिक संशोधन कानून पर लोगों को जागरूक करे.
अमित आजाद के आगमन पर दमोह के लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया तो वहीं उन्होंने दिल्ली के दंगों पर दुख जताया और नागरिकता संशोधन कानून पर लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार को सलाह दी. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लाखों शहीदों का अपमान सरकारें कर रही हैं. ऐसा करने से उन्हें बचना चाहिए. आजाद की प्रतिमा को हटाकर पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिमा लगाना कहीं से भी उचित नहीं था. जिस पर उनका आंदोलन सफल हुआ. छिंदवाड़ा में भी इसी तरह की घटना सामने आई है, उन्होंने वर्तमान सरकारों पर हमला भी किया.
चंद्रशेखर आजाद को आज भी कायम रखने वाले परिवार के बेटे अमित आजाद न तो किसी राजनीतिक पार्टी में हैं, न ही उनकी मंशा इस तरह की राजनीति करने की है, उनका कहना ये जरूर है कि वे गलत बातों का विरोध और सही राह पर चलने के लिए लड़ते रहेंगे.