ETV Bharat / state

बीजेपी नेता राहुल सिंह पर रेत विवाद में गंभीर आरोप, कारोबारियों ने दिया धरना - कैबिनेट मंत्री राहुल सिंह

रेत कारोबारियों और खनिज ठेकेदारों के बीच रेत कारोबार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. रेत कारोबारी एसोसिएशन का आरोप है कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी आए राहुल सिंह के संरक्षण पर टोल नाके पर रेत कारोबारियों से अवैध वसूली की जा रही है.

Businessmen demonstrated against Rahul Singh
कारोबारियों ने राहुल सिंह के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:35 PM IST

दमोह। रेत व्यवसायियों और खनिज ठेकेदारों के बीच रेत के कारोबार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. रेत व्यवसायियों ने खनिज ठेकेदारों के विरोध में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन के दौरान एमपी वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह के खिलाफ नारेबाजी की.

तमंचे की नोक पर हो रही वसूली
रेत कारोबारी एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल होने के बाद राहुल सिंह के संरक्षण में टोल नाके पर रेत कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. जबकि उनके वाहन में शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही रेत आ रही है. पर्याप्त दस्तावेज और रॉयल्टी होने के बाद भी तीन-तीन हजार रुपए प्रति वाहन के हिसाब से टैक्स लिया जा रहा है. यह काम मूसा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी अवैध तरीके से कर रहे हैं. एसोसिएशन के इंद्रपाल सिंह कहते हैं कि मूसा कंस्ट्रक्शन के लोग तमंचे की नोक पर वसूली कर रहे हैं और इस काम में पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. इस बात के सबूत उनके पास मौजूद हैं. व्यापारी ने राहुल सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

रेत कारोबारियों का धरना प्रदर्शन

क्या है मामला
रेत का अवैध कारोबार रोकने और तय मात्रा में निर्धारित मापदंडों के अनुसार रेत परिवहन को लेकर शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें 6 चक्का, 10 चक्का, 12 चक्का और अधिक बड़े वाहनों में रेत परिवहन की मात्रा तय कर दी गई है. रेत की मात्रा की जांच के लिए दमोह में 9 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. चेक पोस्ट पर प्रत्येक वाहन की रॉयल्टी और रेत की मात्रा की जांच की जाती है. इसी को लेकर यह सारा विवाद खड़ा हुआ है. गाइडलाइन के पहले डंपरों में 40 से 50 टन तक की रेत लाई जा रही थी. अब कम रेत आने से कारोबारियों की आय और धंधे पर असर पड़ रहा है.

'कोई वसूली नहीं हो रही है'
इस संबंध में खनिज अधिकारी रवि पटेल कहते हैं कि किसी रेत कारोबारी से कोई वसूली नहीं की जा रही है. मूसा कंस्ट्रक्शन ने चेक पोस्ट बनाए हैं उन्हें ठेका मिला है. जांच खनिज विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है, जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं. शासन ने जो नियम बनाए हैं, जो निर्देश दिए हैं हम उनका पालन कर रहे हैं. राहुल सिंह को भी मामले में जबरन घसीटा जा रहा है.

'आरोप गलत हैं'
मूसा कंस्ट्रक्शन के ऑनर जुबेर खान कहते हैं की हमें ठेका मिला है और हम काम कर रहे हैं. इसमें बीजेपी नेता राहुल सिंह का कोई लेना देना नहीं है. हमारे आदमी भी किसी तरह की कोई वसूली नहीं कर रहे हैं. खनिज विभाग के कर्मचारी नाकों पर जांच कर रहे हैं. यदि रेत कारोबारियों के पास जो आरोप लगाए हैं उसका कोई वीडियो है तो वह दिखाएं.


'बात करने को तैयार नहीं कारोबारी'
रेत कारोबारियों का ज्ञापन लेने पहुंची डिप्टी कलेक्टर भाव्या त्रिपाठी को भी ज्ञापन देने से मना कर दिया. उनके बाद अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड कारोबारियों की समस्या जानने के लिए धरना स्थल पर आए. रेत कारोबारियों ने उनसे भी किसी तरह की बात करने से मना कर दिया. उनकी मांग थी कि कलेक्टर खुद नीचे आकर उनकी समस्या सुनें, नहीं तो वह अपने ट्रकों की चाबी उन्हें देकर वापस चले जाएंगे. इस संबंध में एडीएम गौड़ का कहना है कि वह कारोबारियों की बात और उनकी समस्या सुनने आए थे, लेकिन वह बात करना नहीं चाहते हैं. बात से ही किसी समस्या का समाधान हो सकता है. इस तरह विरोध करने से समस्या हल नहीं होती.

मानक हुए 'अमानक' कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित


क्या बोले राहुल
रेत व्यापारियों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद राहुल सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अवैध वसूली हो रही है तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा. उनके ऊपर पिछले साल भी इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, लेकिन उनका इन सबसे कोई लेना देना नहीं है. वह रेत कारोबारियों के साथ हैं. उनकी समस्याओं का हल कर उन्हें संरक्षण दिया जाएगा. इसके पीछे राजनीतिक गतिविधियां होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा, जो लोग यह कर रहे हैं उन्हें भी जवाब मिल जाएगा. वहीं इन सभी आरोपों को राहुल ने खारिज कर दिया है.

दमोह। रेत व्यवसायियों और खनिज ठेकेदारों के बीच रेत के कारोबार को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. रेत व्यवसायियों ने खनिज ठेकेदारों के विरोध में रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन के दौरान एमपी वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह के खिलाफ नारेबाजी की.

तमंचे की नोक पर हो रही वसूली
रेत कारोबारी एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल होने के बाद राहुल सिंह के संरक्षण में टोल नाके पर रेत कारोबारियों को परेशान किया जा रहा है. जबकि उनके वाहन में शासन की गाइडलाइन के अनुसार ही रेत आ रही है. पर्याप्त दस्तावेज और रॉयल्टी होने के बाद भी तीन-तीन हजार रुपए प्रति वाहन के हिसाब से टैक्स लिया जा रहा है. यह काम मूसा कंस्ट्रक्शन के कर्मचारी अवैध तरीके से कर रहे हैं. एसोसिएशन के इंद्रपाल सिंह कहते हैं कि मूसा कंस्ट्रक्शन के लोग तमंचे की नोक पर वसूली कर रहे हैं और इस काम में पुलिस और खनिज विभाग के अधिकारी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. इस बात के सबूत उनके पास मौजूद हैं. व्यापारी ने राहुल सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए है.

रेत कारोबारियों का धरना प्रदर्शन

क्या है मामला
रेत का अवैध कारोबार रोकने और तय मात्रा में निर्धारित मापदंडों के अनुसार रेत परिवहन को लेकर शासन ने नई गाइडलाइन जारी की है, जिसमें 6 चक्का, 10 चक्का, 12 चक्का और अधिक बड़े वाहनों में रेत परिवहन की मात्रा तय कर दी गई है. रेत की मात्रा की जांच के लिए दमोह में 9 स्थानों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं. चेक पोस्ट पर प्रत्येक वाहन की रॉयल्टी और रेत की मात्रा की जांच की जाती है. इसी को लेकर यह सारा विवाद खड़ा हुआ है. गाइडलाइन के पहले डंपरों में 40 से 50 टन तक की रेत लाई जा रही थी. अब कम रेत आने से कारोबारियों की आय और धंधे पर असर पड़ रहा है.

'कोई वसूली नहीं हो रही है'
इस संबंध में खनिज अधिकारी रवि पटेल कहते हैं कि किसी रेत कारोबारी से कोई वसूली नहीं की जा रही है. मूसा कंस्ट्रक्शन ने चेक पोस्ट बनाए हैं उन्हें ठेका मिला है. जांच खनिज विभाग के कर्मचारियों द्वारा की जा रही है, जो आरोप लगाए गए हैं वह गलत हैं. शासन ने जो नियम बनाए हैं, जो निर्देश दिए हैं हम उनका पालन कर रहे हैं. राहुल सिंह को भी मामले में जबरन घसीटा जा रहा है.

'आरोप गलत हैं'
मूसा कंस्ट्रक्शन के ऑनर जुबेर खान कहते हैं की हमें ठेका मिला है और हम काम कर रहे हैं. इसमें बीजेपी नेता राहुल सिंह का कोई लेना देना नहीं है. हमारे आदमी भी किसी तरह की कोई वसूली नहीं कर रहे हैं. खनिज विभाग के कर्मचारी नाकों पर जांच कर रहे हैं. यदि रेत कारोबारियों के पास जो आरोप लगाए हैं उसका कोई वीडियो है तो वह दिखाएं.


'बात करने को तैयार नहीं कारोबारी'
रेत कारोबारियों का ज्ञापन लेने पहुंची डिप्टी कलेक्टर भाव्या त्रिपाठी को भी ज्ञापन देने से मना कर दिया. उनके बाद अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड कारोबारियों की समस्या जानने के लिए धरना स्थल पर आए. रेत कारोबारियों ने उनसे भी किसी तरह की बात करने से मना कर दिया. उनकी मांग थी कि कलेक्टर खुद नीचे आकर उनकी समस्या सुनें, नहीं तो वह अपने ट्रकों की चाबी उन्हें देकर वापस चले जाएंगे. इस संबंध में एडीएम गौड़ का कहना है कि वह कारोबारियों की बात और उनकी समस्या सुनने आए थे, लेकिन वह बात करना नहीं चाहते हैं. बात से ही किसी समस्या का समाधान हो सकता है. इस तरह विरोध करने से समस्या हल नहीं होती.

मानक हुए 'अमानक' कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित


क्या बोले राहुल
रेत व्यापारियों द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद राहुल सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अवैध वसूली हो रही है तो प्रशासन उस पर कार्रवाई करेगा. उनके ऊपर पिछले साल भी इसी तरह के आरोप लगाए गए थे, लेकिन उनका इन सबसे कोई लेना देना नहीं है. वह रेत कारोबारियों के साथ हैं. उनकी समस्याओं का हल कर उन्हें संरक्षण दिया जाएगा. इसके पीछे राजनीतिक गतिविधियां होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा, जो लोग यह कर रहे हैं उन्हें भी जवाब मिल जाएगा. वहीं इन सभी आरोपों को राहुल ने खारिज कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.