दमोह। दमोह संसदीय सीट पर सुबह से ही मतदान करने के लिए बड़ी मतदाता केंद्रों पहुंच रहे है. वहीं पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी जयंत मलैया अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इसके साथ ही सभी मतदाताओं से वोटर करने की भी अपील की है और बुंदेलखंड की सभी चारों सीटों पर जीत का दावा भी किया.
दमोह संसदीय सीट की 8 विधानसभाओं में सुबह से ही मतदान का दौर शुरू हो गया. लेकिन मतदाताओं के जागरूक नहीं होने के कारण मतदाता बीएलओ द्वारा दी गई पर्ची लेकर ही मतदान करने पहुंच गए. बिना पहचान पत्र के मतदान केंद्र पर पहुंचे मतदाताओं को मतदान करने नहीं दिया गया. जिसे उनमें नाराजगी देखने को मिली.