दमोह। जिला मुख्यालय स्थित बेलाताल टापू के सौंदर्यीकरण का काम सांसद प्रहलाद सिंह पटेल के प्रयासों से किया जाना है, लेकिन इस तालाब के किनारे बसे लोग इस सौंदर्यीकरण के चलते बेघर की स्थिति में आ जाएंगे. ऐसे में इन लोगों ने दमोह के विधायक राहुल लोधी से गुहार लगाई तो विधायक उनके घर पहुंच गए और उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया है.
दमोह नगर पालिका अंतर्गत आने वाले सिविल वार्ड के लोग इन दिनों परेशान हैं. वजह है बेलाताल टापू के आसपास सौंदर्यीकरण का काम किया जाना. ऐसे हालात में करीब 70 से 80 लोगों के मकान अतिक्रमण में आ रहे हैं. यदि सौंदर्यीकरण का काम होता है तो यह लोग बेघर हो जाएंगे. ऐसे हालात में इन लोगों ने सबसे पहले कलेक्टर से गुहार लगाई.
वहीं विधायक राहुल सिंह लोधी ने उसी इलाके में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन भी दिया. विधायक ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से बात की है, समस्या के समाधान के लिए प्रयास जारी है. किसी भी व्यक्ति को बेघर होने नहीं दिया जाएगा.
दमोह विधायक राहुल सिंग लोधी के आश्वासन के बाद लोगों को आशा है कि उन्हें पहले पट्टे दिए जाएंगे. उसके बाद यहां पर निर्माण कार्य शुरू होगा, क्योंकि ये लोग यहां पर 1970 से काबिज हैं. कई लोग इसके बाद आए हैं. ऐसे हालात में इन लोगों को इस समय परेशानियां ना हों इसको लेकर विधायक के सामने जो गुहार लगाई है.