ETV Bharat / state

दमोह में ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट, घटना का CCTV फुटेज आया सामने

अस्पतालों मे डॉक्टरों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होने लगी है. ताजा मामले में बीते बुधवार की रात दमोह जिले के पटेरा के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की गयी है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

डॉक्टर के साथ मारपीट
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 12:19 PM IST

दमोह। अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होने लगी हैं. ताजा मामले में बीते बुधवार की रात पटेरा के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बीते दिनों दमोह जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग के साथ हड़ताल की थी.

दमोह में ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट

आरोपी ने डॉक्टर के साथ कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की है. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. जब डॉक्टरों ने आपत्ति जतायी तो आरोपी ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल हो गया.

सुरक्षा की मांग के साथ डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. पटेरा में पदस्थ डॉक्टर अनिल ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. आलम यह है कि पटेरा में होने वाली इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है, क्योंकि इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर डॉक्टर किसी भी मरीज का इलाज नहीं कर रहे हैं.

दमोह। अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होने लगी हैं. ताजा मामले में बीते बुधवार की रात पटेरा के सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की गई है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. बीते दिनों दमोह जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग के साथ हड़ताल की थी.

दमोह में ऑन ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट

आरोपी ने डॉक्टर के साथ कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की है. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं. जब डॉक्टरों ने आपत्ति जतायी तो आरोपी ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की. आरोपी फिलहाल फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन आरोपी फरार होने में सफल हो गया.

सुरक्षा की मांग के साथ डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है. पटेरा में पदस्थ डॉक्टर अनिल ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. आलम यह है कि पटेरा में होने वाली इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है, क्योंकि इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर डॉक्टर किसी भी मरीज का इलाज नहीं कर रहे हैं.

Intro:सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट
हड़ताल पर डॉक्टर मरीज हलाकान

Anchor/- अस्पतालों मे डॉक्टरों के साथ आए दिन मारपीट की घटनाएं होने लगी है यही कारण है कि पिछले दिनों देश भर के डॉक्टर ने हड़ताल की थी जिन्होंने सुरक्षा की मांग की थी लेकिन आज तक उनकी मांग पूरी नहीं होने पर घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दिनों दमोह जिला अस्पताल में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के बाद पटेरा अस्पताल में बुधवार गुरुवार की रात एक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ आरोपी ने अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इतना ही नहीं आरोपी ने डॉक्टर के साथ कर्मचारियों को भी मारपीट करते हुए गंभीर चोटें पहुंचाई।

Body:Vo.इस बीच जब उसे ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने सरकारी अस्पताल में जमकर तोडफ़ोड़ की। पूरा नजारा सीसीटीवी में कैद हो गया लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही।
करीब दो घंटे तक हंगामा करने करने और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस नहीं पकड़ पाई यही कारण है कि डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है।
पटेरा में पदस्थ डॉक्टर अनिल ठाकुर के साथ हुई मारपीट के बाद अब सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। आलम यह है कि पटेरा में होने वाली इस घटना के बाद लोगों में भी काफी आक्रोश है। क्योंकि इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर डॉक्टर किसी भी मरीज का इलाज नहीं कर रहे हैं। जिन्हें मजबूर होकर जिला अस्पताल जाना पड़ रहा है।

बाइट -- विजय शिवहरे उपनिरीक्षक पटेरा

Conclusion:Vo.घटना की जानकारी के बाद पटेरा थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुंचा। लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। पटेरा अस्पताल में पुलिस फोर्स लगा दी गई है। लेकिन आरोपी के गिरफ्तार नहीं होने से डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी आक्रोशित हैं। जो काम करने के लिए तैयार नहीं है । डॉक्टर और कर्मचारियों की ओर से रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी न होने से अनिश्चित काल के लिए कर्मचारी और डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं केवल इमरजेंसी सेवाएं दी जा रही हैं।
 
बाईट/- पीड़ित डॉक्टर अनिल राजपूत

बाईट/- स्टाफ नर्स

आकिब खान
हटा/दमोह
ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.