ETV Bharat / state

बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार! 2012 से दमोह में चला रहा था क्लीनिक, प्रशासन को नहीं लगी भनक - passport office

अजब एमपी का गजब प्रशासन है, यहां एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi Vishwajeet) पिछले 9 सालों से क्लीनिक चला रहा था, लेकिन पुलिस और प्रशासन को कानों-कान खबर तक नहीं लगी. इतना ही नहीं उसने निवास प्रमाण पत्र से लेकर आधार कार्ड-पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फर्जी तरीके से बनवा लिया, लेकिन पासपोर्ट आवेदन (passport application) के सत्यापन में पकड़ा गया और अब सलाखों के पीछे (Bangladeshi Vishwajeet arrested) पहुंच गया है.

Bangladeshi Vishwajeet arrested
फर्जी बांग्लादेशी डॉक्टर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 8:12 AM IST

दमोह। आप सब फर्जी तरीके से डिग्री हासिल करने वाले मुन्ना भाइयों के बारे में तो जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या कभी सुना है कि पड़ोसी देश से भी कोई फर्जी तरीके से आ सकता है, जाली दस्तावेज के आधार पर ही डॉक्टर्स की डिग्री हासिल कर सकता है और आराम से क्लीनिक चलाकर अपना वर्चस्व जमा सकता है. पर ये सच है और ये सब हुआ है मध्यप्रदेश के दमोह जिले में, यहां के झलोन गांव में निजी क्लीनिक (private clinic in Jhalon village) संचालक (Bangladeshi Vishwajeet) विश्वजीत-विश्वास सारंग साल 2012 से निवासरत है, जोकि गांव में फर्जी डिग्री की आड़ में अपना क्लीनिक चला रहा था और फर्जी सबकी आंखों में धूल झोंक रहा था.

National Family Health Survey MP: राज्य में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, NFHS-5 की रिपोर्ट में प्रदेश के लिए सुखद संकेत

किस तरह हुई आरोपी की पहचान

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में आरोपी ने राजधानी भोपाल में पासपोर्ट के लिए आवेदन (passport application) किया था, जब आरोपी के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया गया तो इस स्थिति में उसके पास एक पत्र पहुंचा और उसके दस्तावेजों की जांच की गई. आरोपी के दस्तावेजों की जांच में पता चला कि वह दमोह में रहते हुए फर्जी मूल निवास, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट बनवा लिया था, आरोपी की जो अंकसूची पासपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न की गई थी, वह ढाका क्षेत्र की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसकी निगरानी शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि यह फर्जी दस्तावेज बनाकर दमोह में निवास कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार (Bangladeshi Vishwajeet arrested) कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

आरोपी कैसे पहुंचा दमोह

पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी विश्वास सारंग बांग्लादेश की राजधानी ढाका का रहने वाला है, जोकि पश्चिम बंगाल में अपने कुछ रिश्तेदारों की मदद से दमोह के झलौन गांव पहुंचा था, दमोह जिले में कई बांग्लादेशी डॉक्टर अपनी डॉक्टरी का धंधा जमाए हुए हैं, चिंता वाली बात यह है कि आरोपी ने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, इस स्थिति में पूरा मामला सामने आ गया, लेकिन ऐसे कई बंगाली डॉक्टर मौजूद हैं, जिनका फर्जी डॉक्टरी का व्यापार जिले भर में फल-फूल रहा है. आरोपी के ऊपर 16 अक्टूबर 2021 को विदेशी विशेषक अधिनियम 12, पासपोर्ट अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.

आग की तरह फ़ैल गई खबर

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिले भर में यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगों में ग्रामीण क्षेत्रों में बैठने वाले झोला छाप डॉक्टर्स (fake doctors) से विश्वास उठता नजर आया. हो न हो तात्कालिक रूप से यह इलाज करके भले ही देवता का फर्ज निभा रहे हों, लेकिन इनके बीच ऐसे कई फर्जी डिग्रीधारी मुन्ना भाई भी अपने व्यापार में दिन-दूना रात-चौगुना तरक्की करर रहे हैं

बड़ी लापारवाही आई सामने

जिले में पूर्व में भी फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर्स पर कार्रवाई हो चुकी है, इसके बाबजूद भी इन पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम रही, आखिर यह युवक कैसे पिछले 9 सालों से यहां रह रहा था और किसी को कानों कान खबर तक नहीं पहुंची, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की जिलेवासी कितने सुरक्षित हैं, जब बांग्लादेश जैसे देश से लोग जिले में प्रवेश कर सकते हैं तो भारत के प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान से लोगों का आना बड़ी बात नहीं है. माना की जिले के तार हमेशा से ही देश-विदेश से जुड़े रहे हैं, फिर चाहे अमेरिका हो, पाकिस्तान हो या अब बांग्लादेश, लेकिन इस घटना से सबक लेते हुए अगर जिला प्रशासन ने ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो परिणाम बेहद गंभीर साबित होंगे.

फर्जी डॉक्टर्स पर हो कार्रवाई

जिले में न जाने ऐसे कितने बंगाली डॉक्टर्स फर्जी डिग्री की आड़ में अपना व्यापार चला रहे हैं, ऐसे डॉक्टर्स की डिग्री-डॉक्यूमेंट्स की जांच की जानी चाहिए, अगर ऐसा होगा तभी सच्चाई सामने आएगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी. सोचने वाली बात है कि दमोह जिले में आधार कार्ड-पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फर्जी बनाए जा रहे हैं, जिसकी प्रशासन को भनक तक नहीं लगती है, ऐसे संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष रूप से जांच उपरांत ठोस कार्रवाई होनी चहिए, जिससे आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

दमोह। आप सब फर्जी तरीके से डिग्री हासिल करने वाले मुन्ना भाइयों के बारे में तो जरूर सुने होंगे, लेकिन क्या कभी सुना है कि पड़ोसी देश से भी कोई फर्जी तरीके से आ सकता है, जाली दस्तावेज के आधार पर ही डॉक्टर्स की डिग्री हासिल कर सकता है और आराम से क्लीनिक चलाकर अपना वर्चस्व जमा सकता है. पर ये सच है और ये सब हुआ है मध्यप्रदेश के दमोह जिले में, यहां के झलोन गांव में निजी क्लीनिक (private clinic in Jhalon village) संचालक (Bangladeshi Vishwajeet) विश्वजीत-विश्वास सारंग साल 2012 से निवासरत है, जोकि गांव में फर्जी डिग्री की आड़ में अपना क्लीनिक चला रहा था और फर्जी सबकी आंखों में धूल झोंक रहा था.

National Family Health Survey MP: राज्य में बच्चों और महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, NFHS-5 की रिपोर्ट में प्रदेश के लिए सुखद संकेत

किस तरह हुई आरोपी की पहचान

जानकारी के मुताबिक वर्ष 2018 में आरोपी ने राजधानी भोपाल में पासपोर्ट के लिए आवेदन (passport application) किया था, जब आरोपी के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया गया तो इस स्थिति में उसके पास एक पत्र पहुंचा और उसके दस्तावेजों की जांच की गई. आरोपी के दस्तावेजों की जांच में पता चला कि वह दमोह में रहते हुए फर्जी मूल निवास, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट बनवा लिया था, आरोपी की जो अंकसूची पासपोर्ट आवेदन के साथ संलग्न की गई थी, वह ढाका क्षेत्र की थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उसकी निगरानी शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि यह फर्जी दस्तावेज बनाकर दमोह में निवास कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार (Bangladeshi Vishwajeet arrested) कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया.

आरोपी कैसे पहुंचा दमोह

पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी विश्वास सारंग बांग्लादेश की राजधानी ढाका का रहने वाला है, जोकि पश्चिम बंगाल में अपने कुछ रिश्तेदारों की मदद से दमोह के झलौन गांव पहुंचा था, दमोह जिले में कई बांग्लादेशी डॉक्टर अपनी डॉक्टरी का धंधा जमाए हुए हैं, चिंता वाली बात यह है कि आरोपी ने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था, इस स्थिति में पूरा मामला सामने आ गया, लेकिन ऐसे कई बंगाली डॉक्टर मौजूद हैं, जिनका फर्जी डॉक्टरी का व्यापार जिले भर में फल-फूल रहा है. आरोपी के ऊपर 16 अक्टूबर 2021 को विदेशी विशेषक अधिनियम 12, पासपोर्ट अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.

आग की तरह फ़ैल गई खबर

इस मामले के संज्ञान में आने के बाद जिले भर में यह खबर आग की तरह फैल गई और लोगों में ग्रामीण क्षेत्रों में बैठने वाले झोला छाप डॉक्टर्स (fake doctors) से विश्वास उठता नजर आया. हो न हो तात्कालिक रूप से यह इलाज करके भले ही देवता का फर्ज निभा रहे हों, लेकिन इनके बीच ऐसे कई फर्जी डिग्रीधारी मुन्ना भाई भी अपने व्यापार में दिन-दूना रात-चौगुना तरक्की करर रहे हैं

बड़ी लापारवाही आई सामने

जिले में पूर्व में भी फर्जी डिग्रीधारी डॉक्टर्स पर कार्रवाई हो चुकी है, इसके बाबजूद भी इन पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम रही, आखिर यह युवक कैसे पिछले 9 सालों से यहां रह रहा था और किसी को कानों कान खबर तक नहीं पहुंची, इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की जिलेवासी कितने सुरक्षित हैं, जब बांग्लादेश जैसे देश से लोग जिले में प्रवेश कर सकते हैं तो भारत के प्रतिद्वंदी देश पाकिस्तान से लोगों का आना बड़ी बात नहीं है. माना की जिले के तार हमेशा से ही देश-विदेश से जुड़े रहे हैं, फिर चाहे अमेरिका हो, पाकिस्तान हो या अब बांग्लादेश, लेकिन इस घटना से सबक लेते हुए अगर जिला प्रशासन ने ऐसे फर्जी लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो परिणाम बेहद गंभीर साबित होंगे.

फर्जी डॉक्टर्स पर हो कार्रवाई

जिले में न जाने ऐसे कितने बंगाली डॉक्टर्स फर्जी डिग्री की आड़ में अपना व्यापार चला रहे हैं, ऐसे डॉक्टर्स की डिग्री-डॉक्यूमेंट्स की जांच की जानी चाहिए, अगर ऐसा होगा तभी सच्चाई सामने आएगी और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सकेगी. सोचने वाली बात है कि दमोह जिले में आधार कार्ड-पैन कार्ड जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज भी फर्जी बनाए जा रहे हैं, जिसकी प्रशासन को भनक तक नहीं लगती है, ऐसे संवेदनशील मामलों में निष्पक्ष रूप से जांच उपरांत ठोस कार्रवाई होनी चहिए, जिससे आगे इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.