दमोह। पंश्चिम बंगाल में पिछले दिनों हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता की परिवार सहित हत्या के विरोध में दमोह के हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही उन्होंने हत्या के आरोपियों को फांसी देने और पंश्चिम बंगाल में NRC लागू करने की मांग की है.
इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता मानस भवन में एकत्रित हुए और रैली के माध्यम से कलेक्ट्रेट पहुंचकर वहां पर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में हुई हत्या से ममता सरकार का चेहरा बेनकाब हुआ है. उन्होंने ममता सरकार को चेतावनी देते हुए दोषियों को फांसी दिलाए जाने की मांग की है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी है.