ETV Bharat / state

शादी समारोह में चोरों ने पैसों से भरे बैग पर किया हाथ साफ, घटना सीसीटीवी में केद - Damoh News

दमोह शहर के महाराजा पैलेस गार्डन में शादी समारोह में बदमाशों पैसों से भरे एक बैग पर हाथ साफ कर दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

Cho of Bags In Front Of The Wedding Garden
शादी गार्डन के सामने बैग की चो
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:01 AM IST

दमोह। शहर के महाराजा पैलेस गार्डन में चल रहे शादी समारोह में से एक चोर पैसों से भरा एक बैग चुराकर भाग निकले. यह पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी केद हो गई. जिसके आधार पर परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

शादी गार्डन के सामने बैग की चो

दमोह के महराजा पैलेस गार्डन में एक परिवार में शादी की खुशियां उस बक्त फीकी पड़ गईं जब एक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. मामला सीसीटीवी में केद हो गया. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पस्तोर परिवार में शादी थी जिसमे शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मेहमान आये हुए थे. दोपहर लड़की के विदाई के बाद मेहमान वापस जा रहे थे. सुरेंद्र ने जब अपनी कार का दरवाजा खोला तो उनका बैग गायब था. फिर अफरा-तफरी मच गई और जब मैरिज गार्डन के सीसीटीवी खंगाले गए तो दो चोर इस वारदात को अंजाम देकर भाग गए. बताया जा रहा है कि बैग में करीब एक लाख रुपये और कुछ सोने के आभूषण भी रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दमोह। शहर के महाराजा पैलेस गार्डन में चल रहे शादी समारोह में से एक चोर पैसों से भरा एक बैग चुराकर भाग निकले. यह पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी केद हो गई. जिसके आधार पर परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

शादी गार्डन के सामने बैग की चो

दमोह के महराजा पैलेस गार्डन में एक परिवार में शादी की खुशियां उस बक्त फीकी पड़ गईं जब एक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. मामला सीसीटीवी में केद हो गया. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पस्तोर परिवार में शादी थी जिसमे शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मेहमान आये हुए थे. दोपहर लड़की के विदाई के बाद मेहमान वापस जा रहे थे. सुरेंद्र ने जब अपनी कार का दरवाजा खोला तो उनका बैग गायब था. फिर अफरा-तफरी मच गई और जब मैरिज गार्डन के सीसीटीवी खंगाले गए तो दो चोर इस वारदात को अंजाम देकर भाग गए. बताया जा रहा है कि बैग में करीब एक लाख रुपये और कुछ सोने के आभूषण भी रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Intro:शादी समारोह में फिर चोरों का धावा - कार से बैग ले उड़े चोर - सी सी टी वी में कैद 

100000 नगदी के साथ सोने चांदी के जेवर सहित मोबाइल हुआ चोरी

Anchor. तमाम तरह से लोगों को जागरूक करने के बाद भी लोगों की लापरवाही उन्हें कंगाल बना रही है. एक बार फिर एक शादी समारोह के दौरान चोरी की बड़ी  वारदात सामने आई है. इस बार चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है. पीड़ित जहां प्रदेश के बाहर का निवासी है. वहीं उसने पुलिस को शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है.


Body:Vo. दमोह के महराजा पैलेस गार्डन में एक परिवार में शादी की खुशियां उस वक़्त फीकी पड़ गई जब एक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. पूरा मामला सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गया. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. दरअसल दमोह के महराजा पैलेस में पस्तोर परिवार में शादी थी. जिसमे शामिल होने के उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मेहमान आये थे. दोपहर लड़की के विदाई के बाद मेहमान वापस जा रहे थे. जिनमे शामिल ललितपुर के सुरेंद्र  पस्तोर भी थे. जो की अपनी स्कार्पियो गाड़ी से आये थे. सुरेंद्र ने जब अपनी कार का दरवाजा खोला तो उनका बैग गायब था. फिर अफरातफरी मच गई और जब मैरिज गार्डन के सीसीटीवी खंगाले गए तो साफ़ हुआ की दो चोर इस वारदात को अंजाम देकर गए है.

बाइट- सुरेंद्र पस्तोर पीड़ित ललितपुर यू पी

Vo. सी सी टी वी फुटेज से साफ़ हुआ की लाखों की इस चोरी करने आए शातिर बदमाश किस्म के लड़के है. फुटेज और उससे निकली गई तश्वीरों के आधार पर पीड़ित परिवार ने दमोह के एस पी के पास शिकायत की और पुलिस ने इस पर मामला दर्ज किया है. दमोह एस पी की माने तो जल्दी ही चोरों तक पहुंचा जाएगा.

बाइट- विवेक सिंह एस पी दमोह



Conclusion:Vo. शादी समारोह के दौरान इस तरह के मामले अक्सर सामने आते हैं. इसके बावजूद भी लोग सावधानी रखने में चूक कर देते हैं जिससे चोर मौका पाकर हाथ साफ करने में पीछे नहीं हटते. पहले से घात लगाए चोर सीसीटीवी कैमरे में तो कैद हुए हैं. देखना होगा पुलिस कब तक इन्हें पकड़ पाती है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.