दमोह। शहर के महाराजा पैलेस गार्डन में चल रहे शादी समारोह में से एक चोर पैसों से भरा एक बैग चुराकर भाग निकले. यह पूरी घटना गार्डन में लगे सीसीटीवी केद हो गई. जिसके आधार पर परिजनों द्वारा की गई शिकायत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
दमोह के महराजा पैलेस गार्डन में एक परिवार में शादी की खुशियां उस बक्त फीकी पड़ गईं जब एक चोरी की बड़ी वारदात सामने आई. मामला सीसीटीवी में केद हो गया. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
पस्तोर परिवार में शादी थी जिसमे शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मेहमान आये हुए थे. दोपहर लड़की के विदाई के बाद मेहमान वापस जा रहे थे. सुरेंद्र ने जब अपनी कार का दरवाजा खोला तो उनका बैग गायब था. फिर अफरा-तफरी मच गई और जब मैरिज गार्डन के सीसीटीवी खंगाले गए तो दो चोर इस वारदात को अंजाम देकर भाग गए. बताया जा रहा है कि बैग में करीब एक लाख रुपये और कुछ सोने के आभूषण भी रखे हुए थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.