ETV Bharat / state

बाबा से नहीं छूट रहा बीजेपी का मोह, मंच से किया बीजेपी की जीत का दावा - लोकसभा चुनाव 2019

कांग्रेस के मंच से दिखाई दिया बाबा के भाजपा प्रेम का नजारा. डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया उर्फ बाबा की जनता को संबोधित करते हुए जुबान फिसल गई. उन्होंने मंच से बीजेपी की जीत का दावा किया है.

बाबा से नहीं छूटा बीजेपी का मोह
author img

By

Published : May 5, 2019, 10:09 AM IST

Updated : May 5, 2019, 10:14 AM IST

दमोह। बीजेपी से चार बार सांसद रहे डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया उर्फ बाबा वोट तो कांग्रेस के लिए मांग रहे हैं, लेकिन लगता है कि उनके मन से बीजेपी के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. इसलिए तो वो कांग्रेस के लिए वोट मांगते-मांगते बीजेपी की जीत का दावा कर गए.

बाबा से नहीं छूटा बीजेपी का मोह

दरअसल, बाबा दमोह संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रचार के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का गुणगान करते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी का सफाया कर दिया है. वो लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे थे. लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि बीजेपी इस बार सभी सीटें जीतेगी, लेकिन कुछ ही देर में बाबा ने अपनी बात संभालते हुए कांग्रेस की जीत की दावा किया.

बता दें कि डॉ. कुसमरिया ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बगावत कर दी थी. उन्होंने बीजेपी की हार की वजह भी उनकी बगावत को ही बताया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को ज्वॉईन कर लिया.

दमोह। बीजेपी से चार बार सांसद रहे डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया उर्फ बाबा वोट तो कांग्रेस के लिए मांग रहे हैं, लेकिन लगता है कि उनके मन से बीजेपी के लिए प्यार कम नहीं हुआ है. इसलिए तो वो कांग्रेस के लिए वोट मांगते-मांगते बीजेपी की जीत का दावा कर गए.

बाबा से नहीं छूटा बीजेपी का मोह

दरअसल, बाबा दमोह संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रचार के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का गुणगान करते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी का सफाया कर दिया है. वो लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत का दावा कर रहे थे. लेकिन उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि बीजेपी इस बार सभी सीटें जीतेगी, लेकिन कुछ ही देर में बाबा ने अपनी बात संभालते हुए कांग्रेस की जीत की दावा किया.

बता दें कि डॉ. कुसमरिया ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बगावत कर दी थी. उन्होंने बीजेपी की हार की वजह भी उनकी बगावत को ही बताया था, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस को ज्वॉईन कर लिया.

Intro:बाबा का नहीं छूट रहा बीजेपी का प्रेम, कांग्रेस के मंच से बीजेपी की जीत का दावा कर रहे बाबा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मैं मुकेश नायक के बाद बाबा की जुबान फिसलने का बनाया जा रहा स्टंट

Anchor. दमोह संसदीय सीट पर हो रहे चुनाव के कैंपेन के दौरान तरह तरह के नजारे देखने को मिल रहे हैं. कभी भाजपा के टिकट पर चार बार सांसद रहे डॉ रामकृष्ण कुसमरिया उर्फ बाबा इस संसदीय चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं, और इस वोट मांगने के दौरान बाबा का भाजपा प्रेम साफ नजर आ रहा है. यह हम नहीं कह रहे बल्कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस की एक सभा के वीडियो के वायरल होने के बाद बाबा का भाजपा प्रेम खुलकर सामने आ गया. तो बाबा ने कांग्रेस के मंच से बीजेपी की जीत का दावा कर दिया. वहीं गलती देख तत्काल ही बाबा ने उसे सुधारने का प्रयास भी किया. लेकिन इस सबके बावजूद बाबा का भाजपा प्रेम का खुलासा तो हो ही गया.
Body:
Vo. दमोह संसदीय सीट के लिए चुनाव लड़ रहे प्रताप सिंह लोधी के पक्ष में अपनी पुरानी विधायकी वाली सीट पथरिया के ग्राम खडेरी में नवागत कांग्रेसी नेता डॉ रामकृष्ण कुसमरिया भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान में भी बीजेपी की आधी से ज्यादा सीटें आने का दावा कर दिया. लेकिन जैसे ही बाबा को एहसास हुआ कि भाजपा की जगह उनको कांग्रेस बोलना था, तो उन्होंने बात में सुधार करके कांग्रेस का नाम ले दिया. लेकिन बाबा भाषण के दौरान अपने भाजपा प्रेम को छिपा नहीं सके, और उनके द्वारा दिए गए भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मालूम हो कि इसके पहले एक सभा के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश नायक भी कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी को वोट देने की अपील के स्थान पर प्रहलाद भैया को चुनाव में जिताने की अपील कर चुके हैं. तो वही चंद दिनों पहले भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में आने वाले बाबाजी भाजपा के प्रेम को उजागर करने से नहीं चूके. दरअसल सालों साल भाजपा के पक्ष में भाषण देने वाले बाबा जब कांग्रेस के पक्ष में भाषण देने मंच पर आए तो उनकी जुबान फिसल गई. खैर इस मामले पर बाबा ने कोई सफाई नहीं दी है. लेकिन कांग्रेस के नेताओं की जुबान फिसलना कहीं कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी साबित ना हो जाए.

स्पीच डॉ रामकृष्ण कुसमरिया उर्फ बाबाConclusion:Vo. जब भारतीय जनता पार्टी का उदय नहीं हुआ था तो जनसंघ के जमाने से डॉ रामकृष्ण कुसमरिया सदस्य रहे हैं. तो पार्टी ने भी उनको दमोह संसदीय सीट से चार बार सांसद बनाया. पथरिया विधानसभा सीट से विधायक बनाकर मंत्री भी बनाया. इसके अलावा अन्य विधानसभा सीटों से भी सांसद, विधायक बनाया. वहीं बीते विधानसभा चुनाव में अपनी उपेक्षा का आरोप लगाकर, बाबा ने भाजपा के खिलाफ बगावती बिगुल फूंक दिया. बाबा का दावा है कि उनकी बगावत के कारण ही भाजपा हारी है, और कांग्रेस जीती है. यह दावा बाबा हर मंच से करते हैं. लेकिन भाजपा प्रेम को नहीं भूल पाने का नजारा कांग्रेस की एक आम सभा के दौरान दिखाई दिया. तो बाबा ने इस दौरान भी कांग्रेस की जीत का दावा कर अपनी भूल में सुधार करने का प्रयास भी किया. देखना होगा बाबा का यह दावा लोकसभा चुनाव में कितना खरा साबित होता है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : May 5, 2019, 10:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.