दमोह। जिले के जबेरा वन परिक्षेत्र सिंग्रामपुर की बीट विजय सागर में पदस्थ गार्ड जोगेंद्र सिंह को सूचना मिली कि विजयसागर बीट में लकड़ी चोर सागौन के पेड़ काट रहे हैं. जोगेंद्र सिंह अपने साथ एक चौकीदार सहित ग्रामीणों के साथ जंगल पहुंचे, जहां कुल्हाड़ी चलने की आवाज सुनकर उस स्थान का घेराव किया. इस दौरान लकड़ी चोरों ने वनकर्मी पर घात लगाकर अचानक हमला कर दिया.
एकाएक हमले से वनकर्मी के कंधे और पैर में गंभीर चोट आईं हैं. वनकर्मी के दाहने पैर की एड़ी भी कट गई थी. हमले की सूचना रेंजर भगवान सिंह को दी गई, रेंजर भगवान सिंह और डिप्टी रेंजर प्रवीण तिवारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बीट गार्ड जोगेंद्र सिंह घायल हालत में पड़े हुए थे. रेंजर ने गंभीर रूप से घायल बीट गार्ड को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया है.
रेंजर ने स्टॉफ सहित पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है. मामले की जानकारी देते हुए सिंग्रामपुर रेंजर ने बताया कि वन बीट विजयसागर के जंगल में लकड़ी चोरी की सूचना मिल रही थी, लकड़ी काटने से रोकने पर आरोपियों ने गार्ड पर हमला कर दिया. वनकर्मियों ने सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. SP के निर्देशन में थाना प्रभारी कमलेश तिवारी ने टीम गठित कर दी है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.