ETV Bharat / state

उफनती नदी में मछली पकड़ने गया बुजुर्ग बहा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Damoh

लोगों की जरा सी चूक उनकी जान पर आफत बन रही है. बारिश के जरा सा थमने के बाद गावं के एक बुजुर्ग दुर्जन रैकवार नदी किनारे मछली पकड़ने गए और पैर फिलसा तो नदी में बह गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 4:03 AM IST

दमोह। लगातार हो रही बारिश की वजह से दमोह जिले में तमाम नदिया उफान पर है तो अब पानी जानलेवा भी हो गया है और लोगों की जरा सी चूक उनकी जान पर आफत बन रही है. दमोह जिले के पथरिया थाने के जेरठ चौकी के पीपर खिरिया गावं में एक ऐसा ही चूक का मामला सामने आया है जब बारिश के जरा सा थमने के बाद गावं के एक बुजुर्ग दुर्जन रैकवार नदी किनारे मछली पकड़ने गए और पैर फिलसा तो नदी में बह गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


गांव के पास से होकर बहने वाली बेबस नदी का बहाव इतना तेज था कि दुर्जन खुद को संभाल नहीं पाए और अब ये पता नहीं है की वो कहां है. बुजुर्ग दुर्जन को नदी में गिरते देख लोगों ने बचाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने अपने स्तर पर आपरेशन चलाया और फिर दमोह से आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया है. आपदा प्रबंधन की टीम लगातार सर्च आपरेशन चला रही है और अब तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया है.

बुजुर्ग की नदी में गिरकर गायब हो जाने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार खोज कर रही है. इसके बाद भी अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे हालात में जब अभी तक पानी के तेज बहाव में बहने के बाद दो लोगों की मौत होकर लाश मिलने के मामले जिले में सामने आ चुके हैं.

दमोह। लगातार हो रही बारिश की वजह से दमोह जिले में तमाम नदिया उफान पर है तो अब पानी जानलेवा भी हो गया है और लोगों की जरा सी चूक उनकी जान पर आफत बन रही है. दमोह जिले के पथरिया थाने के जेरठ चौकी के पीपर खिरिया गावं में एक ऐसा ही चूक का मामला सामने आया है जब बारिश के जरा सा थमने के बाद गावं के एक बुजुर्ग दुर्जन रैकवार नदी किनारे मछली पकड़ने गए और पैर फिलसा तो नदी में बह गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी


गांव के पास से होकर बहने वाली बेबस नदी का बहाव इतना तेज था कि दुर्जन खुद को संभाल नहीं पाए और अब ये पता नहीं है की वो कहां है. बुजुर्ग दुर्जन को नदी में गिरते देख लोगों ने बचाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने अपने स्तर पर आपरेशन चलाया और फिर दमोह से आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया है. आपदा प्रबंधन की टीम लगातार सर्च आपरेशन चला रही है और अब तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया है.

बुजुर्ग की नदी में गिरकर गायब हो जाने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार खोज कर रही है. इसके बाद भी अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे हालात में जब अभी तक पानी के तेज बहाव में बहने के बाद दो लोगों की मौत होकर लाश मिलने के मामले जिले में सामने आ चुके हैं.

Intro:उफनती नदी में मछली पकड़ने गया बुजुर्ग बहा - रेस्क्यू ऑपरेशन जारी 

दमोह. लगातार हो रही बारिश की वजह से दमोह जिले में तमाम नदिया उफान पर है तो अब पानी जानलेवा भी हो गया है और लोगों की ज़रा सी चूक उनकी जान पर आफत बन रही है. दमोह जिले के पथरिया थाने के जेरठ चौकी के पीपर खिरिया गावं में एक ऐसा ही चूक का मामला सामने आया है जब बारिश के जरा सा थमने के बाद गावं के एक बुजुर्ग दुर्जन रैकवार नदी किनारे मछली पकड़ने गए और पैर फिलसा तो नदी में चले गए.


Body:गांव के पास से होकर बहने वाली बेबस नदी का बहाव इतना तेज था कि दुर्जन खुद को संभाल नहीं पाए और अब ये पता नहीं है की वो कहाँ है. बुजुर्ग दुर्जन को नदी में गिरते देख लोगों ने बचाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने अपने स्तर पर आपरेशन चलाया और फिर दमोह से आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया है. आपदा प्रबंधन की टीम लगातार सर्च आपरेशन चला रही है और अब तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया है.

बाइट- आर पी कुष्माकर- थाना प्रभारी पथरिया दमोह
                   


Conclusion:बुजुर्ग की नदी में गिरकर गायब हो जाने के बाद पुलिस एवं रेस्क्यू टीम लगातार खोज कर रही है. इसके बाद भी अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे हालात में जब अभी तक पानी के तेज बहाव में बहने के बाद दो लोगों की मौत होकर लाश मिलने के मामले जिले में सामने आ चुके हैं. ऐसे में बुजुर्ग के भी जीवित होने की संभावनाएं कम नजर आती है. हालांकि रेस्क्यू की टीम द्वारा लगातार बुजुर्गों की तलाश की जा रही है. सुबह फिर से रेस्क्यू टीम ऑपरेशन शुरू करेगी संभवत टीम को सफलता मिलेगी.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.