दमोह। लगातार हो रही बारिश की वजह से दमोह जिले में तमाम नदिया उफान पर है तो अब पानी जानलेवा भी हो गया है और लोगों की जरा सी चूक उनकी जान पर आफत बन रही है. दमोह जिले के पथरिया थाने के जेरठ चौकी के पीपर खिरिया गावं में एक ऐसा ही चूक का मामला सामने आया है जब बारिश के जरा सा थमने के बाद गावं के एक बुजुर्ग दुर्जन रैकवार नदी किनारे मछली पकड़ने गए और पैर फिलसा तो नदी में बह गया.
गांव के पास से होकर बहने वाली बेबस नदी का बहाव इतना तेज था कि दुर्जन खुद को संभाल नहीं पाए और अब ये पता नहीं है की वो कहां है. बुजुर्ग दुर्जन को नदी में गिरते देख लोगों ने बचाने की कोशिश की और पुलिस को सूचना दी. स्थानीय पुलिस ने अपने स्तर पर आपरेशन चलाया और फिर दमोह से आपदा प्रबंधन की टीम को बुलाया गया है. आपदा प्रबंधन की टीम लगातार सर्च आपरेशन चला रही है और अब तक बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया है.
बुजुर्ग की नदी में गिरकर गायब हो जाने के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार खोज कर रही है. इसके बाद भी अभी तक पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. ऐसे हालात में जब अभी तक पानी के तेज बहाव में बहने के बाद दो लोगों की मौत होकर लाश मिलने के मामले जिले में सामने आ चुके हैं.